मध्‍यप्रदेश

रीवा: अमहिया थाने के नवागत थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने किया पदभार ग्रहण

  • अब अपराधी हो जाए सावधान, अपराध किए तो नही बचोगे पानी के बूड़

रीवा। रीवा शहर का खास थाना अमहिया, जिसके नए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर बनाए गए है, सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राठौर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी कि कमान सम्हाल लिये है। आज फेस टू फेस बातचीत मे दैनिक अग्निबाण समाचार को उन्होने बताया कि थाना नया है और जिम्मेदारी भी बड़ी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने कि पहली प्राथमिकता है।

इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों में पुलिस कि कड़ी नजर रहेगी, थाना प्रभारी ने कहा कि अब अपराधी सावधान हो जाएं, यदि कोई थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अपराध किया तो कठोर व कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी, अपराध करने वालो को बख्शा नही जाएगा, अपराधी य तो अपराध करना छोड दें, य थाना क्षेत्र से कही दूर चले जाए।


गौरतलब हो कि सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राठौर जिले के जिन थानो रहे है, वहा अपराधी य तो अपराध करना छोड दिया, य फिर थाना क्षेत्र, लेकिन यदि अपराध किया और गिरफ्तार हुआ तो उसे वह दिन आज भी याद होगा, ऐसी है उनकी दहशत, उन्होने क्षेत्र की जनता जनार्दन से यह अपील कि है कि यदि कही कोई अपराध हो रहा है, य कोई संदिग्ध गतिविधियां नजर आए तो इसकी सूचना अमहिया थाना पुलिस को अवश्य दें, पुलिस का सहयोग करें, पुलिस आपकी सुरक्षा करेगी ।

Share:

Next Post

रीवा: ग्राम पंचायत भाठी सेंगर निर्माण कार्यो की जांच में हुआ भारी भ्रष्टाचार का खुलासा

Wed May 31 , 2023
सीईओ जनपद पंचायत मऊगंज ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा को आहरित राशि बसूली की कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत मऊगंज। रीवा जिले की मऊगंज जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठी सेंगर में विभिन्न निर्माण कार्यों में बिना कार्य कराये ही परवेज भारतीय सरपंच व दीनानाथ द्विवेदी सचिव द्वारा 1294000/- (बारह लाख चौरानवे हजार रुपये) का […]