बड़ी खबर व्‍यापार

जारी हुई हुरून इंडिया की रिच लिस्ट, जानिए अडानी-अंबानी में कौन है आगे

नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एक के बाद एक मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. बीते दिनों अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में दूसरे पायदान पर पहुंचे थे, वहीं अब हुरून इंडिया (Hurun India) की रिच लिस्ट में पहले पायदान पर रखा गया है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं.

बुधवार को जारी IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार, गौतम अडानी (Gautam Adani) 10,94,400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं. हुरून की लिस्ट में 7,94,700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरे पायदान पर हैं.

अडानी की संपत्ति (Property of Gautam Adani) में पिछले एक साल में जोरदार उछाल आया है. इस अवधि में उनकी नेटवर्थ में 5,88,500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर अरबपति गौतम अडानी को हर दिन के हिसाब से होने वाली कमाई का आकलन करें, तो उन्होंने हर रोज करीब 1,612 करोड़ रुपये कमाए हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति की तुलना करें अडानी उनसे 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दौलतमंद हैं.


हुरुन इंडिया के एमडी और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद (Rahman Junaid) ने लिस्ट लॉन्च करते हुए कहा कि कमाई के लिहाज से साल 2022 को गौतम अडानी के लिए याद किया जाएगा. अपने कारोबार को लगातार नई ऊंचाइयां देते हुए उन्होंने कमाई के मामले में दुनिया के बड़े अरबपतियों को भी पीछे छोड़ दिया है. अडानी समूह की स्टॉक मार्केट में लिस्टेड 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है.

हुरून इंडिया की 11वीं सालाना रैंकिंग रिपोर्ट में 30 अगस्त 2022 तक अमीरों की संपत्ति की गणना की गई है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के अलावा लिस्ट में तीसरे स्थान पर साइरस एस पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) रहे. इनकी कुल नेटवर्थ 2,05,400 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1,85,800 करोड़ रुपये के साथ शिव नादर (Shiv Nadar) चौथे, जबकि 1,75,100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) पांचवे पायदान पर रहे.

2022 की लिस्ट में कई नए नामों को भी शामिल किया गया है. इनमें फार्मा टाइकून दिलीप सांघवी (Dilip Sanghvi) और बैंकिंग मैग्नेट उदय कोटक (Uday Kotak) शामिल हैं, इन्हें क्रमशः टॉप-10 में 9वें और 10वें स्थान पर रखा गया है.

इसमें शामिल सबसे कम उम्र के अमीर 19 वर्षीय कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) हैं, जो डिलीवरी स्टार्टअप Zepto के को-फाउंडर हैं. इससे तस्वीर साफ होती है कि भारत में कमाई के मामले में स्टार्टअप कैसे आगे बढ़ रहे हैं. Hurun India Rich List 2022 में देश के 122 शहरों में 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले 1,103 लोगों को लिस्ट में जगह दी गई है. इस लिस्ट में सेक्टर के हिसाब से ग्रोथ के बारे में देखें तो फार्मा नंबर एक क्षेत्र बना हुआ है.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, ऑनलाइन रिटेलर नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Nykaa founder Falguni Nayar) को सबसे अमीर सेल्फमेड भारतीय महिला बनीं हैं. उन्होंने बायोकॉन की 69 वर्षीय किरण मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें ‘बायोटेक क्वीन’ के रूप में भी जाना जाता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस साल लिस्ट में महिलाओं की संख्या 55 पहुंच गई है, जो दस साल पहले 13 थी.

Share:

Next Post

MP: लंपी वायरल की चपेट में 200 से अधिक गांव, इन जिलों में बड़ा खतरा

Wed Sep 21 , 2022
ग्वालियर: राजस्थान (Rajasthan) से निकलकर लंपी वायरल का आतंक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ रहा है. इसका असर अब ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal) में देखने को मिल रहा है. इसे लेकर अंचल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक […]