ज़रा हटके देश मध्‍यप्रदेश

होर्डिंग लगाकर शादी के लिए लड़की खोज रहा रिक्शा ड्राइवर, लिखा-‘जाति और धर्म का कोई बंधन नहीं’

दमोह (Damoh) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दमोह शहर में एक युवक अपनी शादी (Marriage) के लिए अनोखे अंदाज में युवती (girl) की तलाश कर रहा है. उसने ई-रिक्शा (e-rickshaw) में एक बड़ा होर्डिग (hoarding) लगा रखा है. इसमें उसने अपनी पूरी डिटेल (जैसे कि शिक्षा, हाइट, ब्लड ग्रुप आदि) लिखी है. ई-रिक्शा को लेकर वो शहर में घूम रहा है. जहां भी वो रिक्शा लेकर जाता है, लोग होर्डिंग में लिखी डिटेल को पढ़ने लगते हैं. फिलहाल, युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है.


युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है. उसने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है. मगर, कोई रिश्ता नहीं आ रहा है. वो चाहता है कि उसकी शादी हो जाए. इसलिए वो ऐसा करने के लिए मजबूर है. होर्डिंग में उसने एक विशेष बात लिखी है. वो ये है कि शादी करने में जाति और धर्म का कोई बंधन नहीं है. किसी भी जाति और धर्म की युवती उसके पास शादी का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं.

उसने कहा कि होर्डिंग लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है. माता-पिता पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं. इसलिए उनके पास शादी के लिए लड़की खोजने का समय नहीं है. इसलिए उसे ऐसा करना पड़ रहा है.

उसने बताया कि फिलहाल वह खुद का ई-रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी, वो हमेशा उसे खुश रखेगा.

Share:

Next Post

BJP में कमलनाथ के मुद्दे पर मतभेद! 1984 के दंगों के आरोपों को लेकर सिख नेताओं ने जताई आपत्ति

Mon Feb 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा (BJP) में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी में घमासान (Clash in the party) छिड़ गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 1984 के सिख दंगों (Sikh riots of 1984) के आरोपी कमलनाथ को पार्टी में लेने से सिख समाज (Sikh society.) के बीच गलत […]