खेल

रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कह डाली ये बड़ी बात

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी में जिस तरह का जुझारू खेल दिखाया उसकी हर कोई मिसाल दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि पंत को ऊपर भेजना एक मास्टर स्ट्रोक था।

रिकी पोंटिंग ने अनप्लेबल पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, ‘पंत को ऊपर भेजना एक स्मार्ट कप्तान या कोच की सोच थी। अगर भारत वह मैच जीतना चाहता था तो उसे वह करना ही था। हालांकि पंत को टीम पेन का भी बहुत साथ मिला। उन्होंने उनके दो से तीन कैच भी छोड़ दिए।’ उन्होंने कहा, ‘वह सिर्फ तेज शॉट ही नहीं खेल रहे थे। बल्कि एक टेस्ट बल्लेबाज की तरह बहुत सूझ-बूझ का परिचय दिया। कई कमेंटेटर को मैंने यह कहते हुए सुना कि वो साहा के रहते हुए भी एक बल्लेबाज के रूप टीम में खेल सकते हैं।’

पंत ने आउट होने से पहले 97 रनों की पारी खेली थी। जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। तब लग रहा था कि भारत यह मैच जीत जाएगा। लेकिन पंत के आउट होते ही भारत के मैच जीतने की उम्मीदें टूट गई। जिसके बाद विहारी और अश्विन ने रिकॉर्ड गेंदों का सामना करके सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। सीरीज का अगला मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : राउंड 2 के पहले मैच से तीन अंक हासिल करना चाहेंगे चेन्नइयन, ओडिशा

Wed Jan 13 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के राउंड-2 मुकाबले में बुधवार रात बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना ओडिशा एफसी होगा और दोनों ही टीमें इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेंगी।  दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में अपने स्तर के […]