विदेश

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला

बगदाद। इराक(Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) में अमेरिकी दूतावास(US Embassy) के पास रविवार सुबह लगातार दो रॉकेट दागे गए(two rockets fired) जिससे आसपास के इलाके में दहशत (panic in the area)फैल गई।



इराकी न्यूज एजेंसी ने सेना के हवाले से इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार एक रॉकेट सी-रैम रक्षा प्रणाली (Rocket C-RAM Defense System) द्वारा हवा में नष्ट कर दिया गया था लेकिन दूसरा ग्रीन जोन में गिरा जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हताहतों की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

Share:

Next Post

ओमिक्रोन संकट के बीच रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल ने बढ़ाई चिंता, दर दर भटक रहे मरीज

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्ली । देश में ओमिक्रोन (omicron) की आफत बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 145 केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रोन तेजी से आता है और फैलता चला जाता है. दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और यूरोप के उदाहरण यही कह रहे हैं. एक तरफ ओमिक्रोन के केस बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ डॉक्टर […]