बड़ी खबर

तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट-चालित ग्रेनेड से हमला – कोई हताहत नहीं


चंडीगढ़ । पंजाब के तरनतारन जिले में (In Tarntaran District of Punjab) ‘आतंकवादी’ हमले में (In ‘Terrorist’ Attack) एक पुलिस थाने पर (On A Police Station) रॉकेट-चालित ग्रेनेड (Rocket-Propelled Grenade) हमला (Attack) किया गया (To be Done), लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ (But there were No Casualties) । इसकी सूचना अधिकारियों ने शनिवार को दी।


जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात हुए हमले के दौरान थाने में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह समेत आठ लोग थाने में मौजूद थे। हमले में मेन एन्ट्रेंस के अलावा थाने की खिड़कियों के शीशे टूट गए। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आरपीजी जैसे घातक हथियार का इस्तेमाल एक आतंकी एंगल की ओर इशारा करता है। सात महीने में राज्य के थाने पर यह दूसरा रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। इससे पहले मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर आरपीजी हमला हुआ था।

Share:

Next Post

ताने दिए, मारा-पीटा, मुंह पर थूक दिया, शादी के 28 साल बाद महिला को पति से मिला तलाक

Sat Dec 10 , 2022
आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में आगरा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने 28 साल बाद अपने पति से उसको तलाक मिला. दरअसल, उस महिला के पति ने उसके मुंह पर थूक दिया था. इतना ही नहीं अक्सर पति अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट […]