खेल

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम, इस मामले में सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करने से वह महज एक शतक दूर हैं. राहित शर्मा अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक जमा चुके हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम भी वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं.

ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है. रोहित शर्मा ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 17 मैच खेले और कुल 978 रन जमाए.

वर्ल्ड कप में उनके दमदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां उनका बल्लेबाजी औसत 65.20 और स्ट्राइक रेट 95.97 का रहा है. वह इन 17 मैचों में 23 छक्के भी जड़ चुके हैं. हिटमैन का वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर 140 रहा है. यहां खास बात यह भी है कि वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी रोहित शर्मा का नाम शामिल होना तय है.


रोहित शर्मा की वर्तमान लय को देखें तो वह निश्चित तौर पर वनडे वर्ल्ड कप शतकों की इस रेस में सबसे आगे निकलते हुए नजर आते हैं. दरअसल, पिछले 8 वनडे मैचों में वह चार अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही संपन्न हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रन जड़े हैं यानी हिटमैन अपने पुराने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. फिर, एक पहलू यह भी हैं कि रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हैं, ऐसे में उनके पास हमेशा बड़ा स्कोर बनाने के लिए पर्याप्त समय होता है.

Share:

Next Post

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राज्य की जड़ों को नष्ट कर दिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Oct 2 , 2023
चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, “राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने पिछले 5 वर्षों में (In the Last 5 Years) राज्य की जड़ों को नष्ट कर दिया (Destroyed the Roots of the State) ।” 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर […]