बड़ी खबर व्‍यापार

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में इनोवेशन की भूमिका महत्वपूर्ण: सीतारमण

नई दिल्ली/बेंगलुरु। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत (India) को वर्ष 2047 (Year 2047) तक एक विकसित देश बनाने में इनोवेशन की भूमिका (role of innovation) महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में डिजिटलीकरण (digitization) के भीतर असीम संभावनाएं मौजूद है।


वित्त मंत्री ने गुरुवार को कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) की 105वीं वार्षिक आमसभा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के समय और उसके तुरंत बाद का जज्बा कायम रहता है। साथ ही देशवासी मिलकर प्रयास करते हैं, तो 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वर्तमान समय और साल 2047 के बीच में जो चीजें की जानीं है, उनमें नवाचार यानी इनोवेशन एक कुंजी की तरह काम करेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की ज्वंलत समस्याओं को दूर करने के लिए इनोवेशन की जरूरत है। ऐसे करने से हम विकसित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विदेशी पर्यटक कैसे आएं भारत

Fri Sep 30 , 2022
– आर.के. सिन्हा कोरोना का असर कम होते ही देश भर के एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ रहने लगी है। दो-ढाई सालों से घरों में दुबके हुए हिन्दुस्तानी अब बाहर निकल रहे हैं। वे फिर से पहली वाली जिंदगी को जीना चाहते हैं। बेशक, कोरोना ने आम इंसान की सोच को भी […]