उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

5 करोड़ रुपए सिद्धवट और कालभैरव परिसर पर खर्च होंगे

  • प्लाजा, अनुष्ठान शेड, घाट का जीर्णोद्धार-काल भैरव में भी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा

उज्जैन। आने वाले दिनों में शहर के प्रमुख मंदिरों में शुमार होने वाले काल भैरव और सिद्धवट के परिसर नए स्वरूप में नजर आएँगे। यहाँ निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। 5 करोड़ की लागत से सिद्धवट और काल भैरव के परिसर को चमकाने की कवायद की जा रही है। इनमें निर्माण कार्य लगातार स्मार्ट सिटी द्वारा जारी है। इनमें सिद्धवट पर प्लाजा का निर्माण, अनुष्ठान शेड, घाट का पुनरुद्धार और पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, वहीं काल भैरव पर पार्किंग के अलावा प्लाजा का भी निर्माण हो रहा है।


स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से यह काम कराए जा रहे हैं। इनमें सिद्धवट का काम लगभग पूरा होने वाला है और काल भैरव के परिसर का काम भी चल रहा है और अन्य जमीन जो मंदिर समिति ने अधिग्रहण की है उसका प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है। आने वाले दिनों में दूसरे चरण का निर्माण कार्य भी कालभैरव में होगा। इन कार्यों के होने के बाद काल भैरव और सिद्धवट परिसर का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।

Share:

Next Post

महाकाल लोक जाने वाली सड़क पर धूल के गुबार

Mon Jan 16 , 2023
सड़क कच्ची होने के कारण वाहन निकलते हैं तो हो रही है परेशानी उज्जैन। महाकाल लोक का मुख्य प्रवेश द्वार चारधाम मंदिर के सामने बनाया गया है। यहां तक आने के लिए अधिकतर लोग हरिफाटक ओवरब्रिज की चौथी भुजा वाली साईड की सड़क का उपयोग कर रहे हैं। यह सड़क पक्की नहीं बन पाने के […]