मध्‍यप्रदेश

MP कांग्रेस दफ्तर में मचा हंगामा! आपस में भिड़े कांग्रेसी, गालियों के बाद फेंककर मारीं कुर्सियां

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (State Office of Madhya Pradesh Congress) में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ (Digvijay Singh and Kamal Nath) के समर्थक दो नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज और धक्कामुक्की हुई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वाकया सोमवार को कांग्रेस कार्यालय (congress office) में हुआ जब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान और अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार (Shahryar Khan and Pradeep Ahirwar) के बीच झूमाझटकी हुई.

दोनों नेता एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे और गलियां दे रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेता दोनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बारे में कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह को अपशब्द कहने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया.


कांग्रेस कार्यालय में हुई इस झूमाझटकी पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस की जूतम पैजार , हाथापाई , गालीगलोच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर. पीसीसी में जमकर हुई गालीगलोच, अंदर कुर्सियां तक चलीं. मामला दिग्विजय सिंह को गाली बकने का. कमलनाथ समर्थक अनुसूचित जाति के नेता प्रदीप अहिरवार को दिग्विजय समर्थक कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार ख़ान ने पीसीसी में खुलेआम बकी गालियां और धमकाया. अंतर्कलह, झगड़े जारी’

एक अन्य पोस्ट में सलूजा ने धक्कामुक्की का वीडियो डालते हुए लिखा ‘कमलनाथ जी समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह जी को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूंसे. कुर्सियां चलीं, जमकर एक दूसरे को गालियां बकी गईं. बीचबचाव करने आये कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूंसे पड़े.’

Share:

Next Post

29 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Mon Jan 29 , 2024
1. मोदी सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी बजट, MP के युवाओं ने कर दी ये बड़ी मांग केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Govt) के इस कार्यकाल का आखिरी बजट (last budget)  1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ये पूर्ण बजट न होकर अंतिम बजट (last budget) […]