• img-fluid

    दो नंबर में पहली बार टिकट वितरण को लेकर बवाल, बागी बनने को तैयार

  • June 20, 2022

    बड़े नेताओं के सामने चुनाव लडऩे को तैयार हुए छोटे नेता, महिला मोर्चा की महामंत्री ने भी सार्वजनिक रूप से चुनाव लडऩे की घोषणा की

    इंदौर। इस बार दो नंबर विधानसभा में भी टिकट वितरण को लेकर कई वार्डों में बवाल देखने को मिल रहा है। कई छोटे नेता अपने ही विधायक के फैसले के खिलाफ नामांकन फार्म जमा कर बैठे हैं। यही नहीं, दो महिला नेत्रियों ने तो विधायक के खिलाफ ही खुलकर बगावत कर दी और चुनाव लडऩे की घोषणा तक कर डाली। इनमें एक भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री भी हैं।


    शहरी क्षेत्र की आठों विधानसभा में कोई भी ऐसी विधानसभा नहीं है, जहां टिकट वितरण को लेकर असंतोष नहीं पनप रहा हो। पहले दो नंबर विधानसभा इन सबसे अछूती रहती थी, लेकिन इस बार इस विधानसभा के कुछ वार्डों में विवाद की संभावना बनी हुई है। 33 नंबर वार्ड में महिला मोर्चा की महामंत्री श्रद्धा दुबे ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने यहां से मंत्री तुलसी सिलावट समर्थक मनोज मिश्रा की पत्नी के टिकट का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाली महिलाओं को तवज्जो नहीं दी गई। इसी वार्ड से अशोक खंडेलवाल की पत्नी और माया दावभट्ट भी दावेदार थीं। 22 नंबर वार्ड में जहां से दो नंबर के खास झंडाबरदार चंदू शिंदे को टिकट दिया है, वहीं सुभाष यादव ने खुलकर बगावत कर दी है। उन्होंने भी निर्दलीय के तौर पर नामांकन जमा कर दिया है और चुनाव लडऩे की बात कह रहे हैं। अपने आपको स्थानीय बताकर वे जीत का दावा भी कर रहे हैं। 21 नंबर वार्ड से पहले सुयश शर्मा को टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में गणेश गोयल को टिकट दे दिया गया। यहां से महिला मोर्चा की नगर पदाधिकारी राधा राठौर दावेदारी कर रही थीं। उन्होंने तो फेसबुक पर दो नंबरी नेताओं के खिलाफ अनाप-शनाप तक लिख डाला। वहीं दो नंबर की खास पूजा पाटीदार और सुरेश कुरवाड़े को लेकर भी विरोध हो रहा है तो 31 नंबर वार्ड में बालमुकुंद सोनी के नाम को लेकर भी कार्यकर्ताओं में असंतोष है।

    Share:

    आर्मी जवानों का मेडिकल करवाने के नाम पर दो अस्पतालों के खाते से उड़ा दिए सात लाख रुपए

    Mon Jun 20 , 2022
    एक सप्ताह में इंदौर के दो छोटे अस्पतालों से ठगी इंदौर। सेना के जवानों का मेडिकल करवाने के नाम पर दो छोटे अस्पतालों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक सप्ताह में दो शिकायतें साइबर सेल के पास पहुंची हैं। एक के साथ पांच लाख की तो दूसरे के साथ दो लाख की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved