इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गुंडे-बदमाश पर कार्रवाई करने में ग्रामीण पुलिस भी पीछे नहीं, 10वें आरोपी का घर तोड़ा

इंदौर। गुंडे-बदमाशों के घर तोडऩे की मुहिम सिर्फ इंदौर में ही नहीं चल रही है, जिले के ग्रामीण इलाकों में भी धड़ल्ले से चल रही है। कल पुलिस ने महू में एक बदमाश का घर तोडक़र 10वीं कार्रवाई की। पुलिस ने गुजरखेड़ा में राम चौहान के तीन घरों पर बुलडोजर चलाकर उसका साम्राज्य ढहाया। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ 13 अपराध पंजीबद्ध हैं। इससे पहले महू में मुकेश वर्मा उर्फ चटपटी का मकान तोड़ा गया था। उस पर 44 अपराध दर्ज हैं।


मकान तोडऩे की शुरुआत ग्रामीण पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे सुजीतसिंह चौहान की हत्या के बाद की। सुजीत की हत्या बोरिंग की धूल उडऩे को लेकर आरोपियों ने की थी। इसके बाद उनके घर और मैरिज गार्डन पर प्र्रशासन का हथौड़ा चला था। महू के ही मुक्तिधाम मार्ग पर प्रशासन ने कई अपराधियों के घर भी ढहाए हैं। आईजी राकेश गुप्ता लगातार अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड निकालने के आदेश पुलिस को दे रहे हैं। जो बदमाश सक्रिय नजर आ रहे हैं लिस्ट तैयार होने के बाद उनके घरों और अन्य अड्डों को तोड़ा जा रहा है।

Share:

Next Post

नींद से जुड़ी इन दिक्‍कतों को भूलकर भी न करें अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

Fri Apr 8 , 2022
नई दिल्ली. नींद संबंधी विकार/ स्लीप डिसऑर्डर(sleep disorder) ऐसी स्थिति को कहते हैं, जो आपकी नींद को खराब कर देती है या फिर आरामदायक नींद लेने से रोकती है. अब चाहे वो किसी स्वास्थ्य समस्या (health problem) के कारण हो या बहुत अधिक तनाव के कारण. स्लीप डिसऑर्डर के कारण दिन में नींद आना, रात […]