विदेश

रूस ने Syria के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में किया हवाई हमला, दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

दमिश्क (Damascus)। रूस (Russia) ने रविवार को सीरिया (Syria) के उत्तर-पश्चिमी इलाकों (north west areas) में हवाई हमला (Air Attack ) कर दिया, जिसमें में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत (13 people including two children died) हो गई। इसके अलावा 30 लोग घायल (30 people injured) हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। रूस ने विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों में हमला किया था, जो काफी बड़े बाजार थे।

इस साल का सबसे खतरनाक हमला
इंग्लैंड के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रविवार को हुआ हमला इस साल सीरिया में हुए सभी हमलों में से सबसे खतरनाक था। पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था, जिसका रूस ने अब जवाब दिया है। हालांकि, रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के शासन का समर्थन करती है।


अचानक मच गया हाहाकार
हमले के दौरान मौके पर मौजूद साद फातो (35) पेशे से मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि मैं बाजार में था। गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी हमला हो गया। मेरे सामने अचानक हाहाकार मच गया। चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था। मैंने घायल लोगों की मदद की। घटना के बारे में सोचकर ही अजीब लगता है, काफी डरावना मंजर था। रूस ने हम पर हमला किया है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वहां सिर्फ काले धुएं का गुबार था। आसपास सिर्फ चीख और एंबुलेंस के सायरनों की ही आवाज आ रही थी।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हमला
अब्देल रहमान का कहना है कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के दो अलग-अलग इलाकों में हमला किया था। पहला हमला जिस्र अल-शुघुर शहर में किया गया, जिसमे छह नागरिकों और तीन विद्रोहियों की मौत हुई। जबकि, दूसरा हमला इदलिब शहर के बाहरी इलाके में हुआ। इदलिब में दो बच्चों सहित तीन नागरिकों और एक विद्रोही ने दम तोड़ दिया। सभी विद्रोही तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी के लड़ाके थे। हमले में करीब 30 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Share:

Next Post

MP: भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, दुल्हन की तरह सजाया गया RKMP स्टेशन

Mon Jun 26 , 2023
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर […]