विदेश

Russia-Ukraine War : यूक्रेनी यूक्रेनी वायुसेना रूस के कई हवाई हमले को किया नाकाम

कीव (Keev)। यूक्रेन के वायुसेना (air force of ukraine) के जवानों ने कीव में छह दिन में रूस के छठे हमले में 30 से अधिक रूसी क्रूज मिसाइल (russian cruise missile) और ड्रोन को मार गिराया। स्थानीय अधिकारियों ने हाल ही में यह जानकारी दी।

कीव के वरिष्ठ अधिकारी सरही पोपको ने टेलीग्राम पर लिखा कि कैस्पियन क्षेत्र से ईरान निर्मित शहीद ड्रोन और क्रूज मिसाइलों द्वारा यूक्रेनी राजधानी पर एक साथ अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया था।

यूक्रेन के महा अभियोजक कार्यालय के अनुसार हमले में 68 साल का एक व्यक्ति और 11 साल का एक बच्चा घायल हो गए और मलबा गिरने से लोगों के घर, इमारतें तथा कारों को नुकसान हुआ।



राजधानी कीव में हाल ही में हुए हमलों ने वहां के निवासियों को परेशानी में डाला है तथा यूक्रेन की वायु रक्षा क्षमताओं का परीक्षण किया है, वहीं कीव के अधिकारी रूस के हमले के 15 महीने बाद उसकी सेना को खदेडऩे के लिए एक आगामी जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

पिछले महीने 17 दिन तक कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। इनमें दिनदहाड़े किए गए हमले भी शामिल हैं।

वाशिंगटन से संचालित थिंकटैंक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार रूस की रणनीति उलटी पड़ सकती है।

यूक्रेन के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुझंकी ने कहा कि यूक्रेन के हवाई रक्षा बलों ने सभी 15 क्रूज मिसाइल और 21 ड्रोन हमलों को बीच में ही नाकाम कर दिया।

Share:

Next Post

थिएटर के उस्ताद Aamir Raza Husain का हुआ निधन, 66 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Sun Jun 4 , 2023
मुंबई। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा। पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर और आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का 66 की उम्र में निधन हो गया है। वह दिल्ली वाले घर पर थे, जहां उन्होंने शनिवार, 3 जून को अंतिम सांस ली। एक्टर-डायरेक्टर अपने पीछे पत्नि विराट तलवार और दो बेटों को छोड़कर इस दुनिया से […]