विदेश

रूसी सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन को बनाया निशाना, गोलाबारी में 19 नागरिकों की मौत, 73 घायल

कीव । यूक्रेन (Ukraine) के स्थानीय प्रशासन का दावा है कि पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र (Donetsk region) में शनिवार को रूसी गोलाबारी में 19 नागरिक मारे गए और 73 अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रही जंग के ताजा घटनाक्रम के मुताबिक, रूसी सैनिक यूक्रेन के नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं।

यूक्रेन के स्थानीय अधिकारी पावेल किरिलेंको ने बताया कि शनिवार को रूसी गोलाबारी में 19 नागरिकों की मौत हो गई और 73 लोग घायल हुए हैं। ये घटना पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई है। डोनेट्स्क इलाका यूक्रेन का अलगवावादी क्षेत्र है। इस इलाको को रूस पहले ही स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर चुका है।


गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रातभर धमाकों और सड़कों पर घमासान के बाद शनिवार को रूसी सैनिक यहां प्रवेश कर गये और संघर्ष अब तेज हो गया है। वहीं संघर्ष बढ़ने के बीच यूक्रेन के नागरिक अब भूमिगत आश्रयस्थलों को तलाश रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया तथा जोर दिया कि वह राजधानी में ही रुकेंगे। उन्होंने कहा, ‘यहां जंग जारी है।’ यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी हमलों को रोकने में कुछ सफलता हासिल करने की सूचना दी।

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने बातचीत के लिए इनकार कर दिया है। ऐसे में सेना को यूक्रेन पर चारों दिशाओं से हमला करने का आदेश दिया गया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कीव के साथ बातचीत की उम्मीद के संबंध में शुक्रवार दोपहर यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया था, लेकिन यूक्रेनी नेतृत्व की ओर से बात करने से इनकार करने के बाद शनिवार दोपहर ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया।

Share:

Next Post

रातभर में महिला की अचानक चली गई सालों की याददाश्त, जानिए वजह

Sun Feb 27 , 2022
फुर्सत के समय (at leisure) में कई बार हम ऐसा सोचते हैं कि बचपन कितना अच्छा था। स्कूल जाने और दोस्तों के साथ मस्ती करने की यादें फिर से जीने का मन होता है, लेकिन सोचिए इस उम्र में अगर हम बचपन जैसा व्यवहार (childish behavior) करेंगे तो कैसा लगेगा? यही अगर आपके साथ अचानक […]