विदेश

रूस का सरकारी TV चैनल हैक, अचानक चलने लगा Ukrainian भाषा में वीडियो

मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) का एक सरकारी टीवी चैनल (government tv channel) अचानक हैक (suddenly hacked) हो गया और उस पर प्राममटाइम (primetime) की जगह यूक्रेनी भाषा में वीडियो (Video in Ukrainian language) चलने लगा। हैक हो जाने के कारण लाखों लोगों ने वह वीडियो देखा। जिसमें लाखों लोगों को चेतावनी देते कहा कि हिसाब लेने का समय अब आ गया है। साइबर हैकर ने कई नेटवर्क को हैक करते हुए पूरे रूस में विभिन्न प्रसारकों के माध्यम से अपने संदेश को प्रसारित किया। हालांकि रूस इसकी जांच कर रहा है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रूसी राज्य टेलीविजन की हैक के पीछे यूक्रेन समर्थक समूह का हाथ माना जा रहा है। वीडियो में पहले स्वान झील की तस्वीरें दिखाई गईं फिर फुटेज में यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी सैनिकों पर हमले दिखाए गए। हैक ने यूराल और साइबेरिया के कई राज्य टीवी चैनलों को प्रभावित किया।

पहले रेडियो स्टेशन को किया था हैक
पिछले महीने क्रेमलिन ने बताया था कि रूस के कई रेडियो स्टेशनों को हैक करके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आवाज में फेक भाषण चलाया गया। इस भाषण में कीव के सैनिकों के हमले और यूक्रेन की सीमा से लगे तीन क्षेत्रों में आपातकालीन उपायों की घोषणा की गई। पुतिन की आवाज से काफी मिलती-जुलती आवाज ने उन तीन क्षेत्रों में मार्शल लॉ, जनरल मोबिलाइजेशन और नागरिकों के निकलने की घोषणा की। वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव को राज्य द्वारा संचालित एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने जानकारी देते हुए कहा था कि यह वास्तव में एक हैक था’। हालांकि, इस पर नियंत्रण कर लिया गया है।

Share:

Next Post

कांग्रेस और AAP में बनी बात! केंद्र के अध्यादेश पर दे सकती है साथ, नए बयान से मिले संकेत

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लेकर आए केंद्र सरकार (Central government) के अध्यादेश (Ordinance) के मामले में कांग्रेस (Congress) आम आदमी पार्टी (AAP) का साथ दे सकती है। इस मुद्दे पर भले ही कांग्रेस की दिल्ली यूनिट केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही हो, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि […]