विदेश

महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस से निधन


जोहानिसबर्ग। महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जटिलताओं के चलते रविवार को यहां निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे और तीन दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी।

धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की पुष्टि की कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक माह अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं। ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे।

Share:

Next Post

बर्थडे स्पेशल: इस गायिका ने अपनी आवाज से सभी को किया मंत्रमुग्ध, जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव

Mon Nov 23 , 2020
मुंबई। गीता दत्त 50 और 60 के दशक की मशहूर सिंगर थीं। उन्होंने अपने जीवन में ढेर सारे उतार-चढ़ाव देखे और इसका असर उनके करियर पर भी नजर आया। मगर इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने अपनी मधुर आवाज से देशभर के लोगों को मंत्रमुग्ध किया। यही वजह है कि 5 […]