मनोरंजन

अकेले सैफ ने कोरोना काल मे Bollywood को काम कर दिए 400 करोड़

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बॉलीवुड मे सबसे कम सफल खानों मे से एक गिना जाता है। वही उनके साथ के शाहरुख, सलमान और आमिर को बॉलीवुड के राजा के रूप मे देखा जाता है। पिछले कुछ सालों से सैफ ने अपनी काबिलियत और दिखाई है। अब जब साल 2020 को कोरोना की मार के चलते सभी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान उठान पड़ रहा है वही फिल्म इंडस्ट्री भी इससे दूर नहीं है। लेकीन इस दौर में सैफ अली खान की किस्मत चमक गई है। इस साल सैफ की वजह से नुकसान झेल रहे बॉलीवुड को बड़ा फायदा हुआ है। 

अगर सैफ की फिल्मों पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनकी वजह से इस साल बॉलीवुड ने करीब 400 करोड़ की कमाई कर डाली है।  एक्टर ने 2020 भी जिन भी फिल्मों में काम किया है, उनका बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन रहा है। साल की शुरुआत में सैफ अली खान को तानाजी में काम करा। लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे सैफ को इस फिल्म ने हर वो खुशी दे दी जो । इस पिक्चर मे उनका निगेटिव रोल सभी को बहुत पसंद आया। कई क्रिटिक ने कहा कि सैफ, अजय देवगन पर भारी पड़ गए। तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म से पहले सैफ की सिर्फ रेस 2 100 करोड़ क्लब मे थी। 

उन्होंने जवानी जानेमन कर अपना रोमांटिक और कॉमिक अंदाज भी दिखाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर 30 करोड़ की कमाई की। 

बॉलीवुड फिल्में तो पूरी दुनिया में रिलीज होती हैं. ऐसे में सैफ की तानाजी और जवानी जानेमन के इंटरनेशनल आंकड़ों को जोड़ेंगे तो 400 करोड़ वाली फिगर पार हो है।

Share:

Next Post

Amazon ऑफिस में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, राज ठाकरे को नोटिस जारी

Sat Dec 26 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र  मे अपने रसूक रखने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई (Mumbai) स्थित ऑनलाइन कंपनी अमेजन (Amazon) के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की। MNS अपने गरम स्वभाव के लिए प्रचलित है। इसतोड़फोड़ की वजह MNS की मांग मानी जा रही है।  पिछले काफी समय से MNS अमेजन के पोस्टरों पर […]