मनोरंजन

ईद पर नहीं रिलीज होगी Salman Khan की ‘किसी का भाई किसी की जान’! इस दिन देगी दस्तक

डेस्क। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट को लेकर काफी कंफ्यूज बना हुआ है, लेकिन फिल्म की को-स्टार और ‘बिग बॉग 13’ फेम शहनाज गिल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से फिल्म के नए रिलीज डेट का खुलासा हुआ है।

दरअसल, सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का अभी ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है। इससे पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ लोग ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। बस इतना बताया गया है कि फिल्म अगले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब तक खबर थी कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी ,लेकिन शहनाज गिल ने फिल्म की रिलीज डेट के संबंध में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।


इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म के को-स्टार्स सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ पर जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके इस वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि 30 डे ‘टू किसी का भाई किसी की जान’ यानी इससे यह साफ जाहिर होता है कि सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर अगले महीने 24 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth Nigam (@thesiddharthnigam)

बता दें कि फिल्म के गाने रिलीज होते ही ‘भाईजान’ के फैंस की जुंबा पर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी यह फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो सकती हैं।इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

पोटैशियम से भरपूर है ये फूड्स, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे जबरदस्‍त लाभ

Sun Mar 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पोटैशियम (Potassium) शरीर में मौजूद एक तत्व है. ये एक माइक्रो न्यूट्रिएंट जरूर है लेकिन इसकी कमी से शरीर को खासा नुकसान हो सकता है. दिल की सेहत मेंटेंन रखने के लिए भी पोटैशियम का संतुलन बहुत जरूरी है. इसके अलावा खून कैरी (carry blood) करने वाली नसें और मसल्स की […]