नई दिल्ली । Samsung भारत समेत ग्लोबल मार्केट में जल्द ही एक नया हैंडसेट (Handset) लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy S25 Edge होगा. यह Samsung की प्रीमियम कैटेगरी का सबसे स्लिम हैंडसेट होगा. इस हैंडसेट को MWC 2025 को दौरान शोकेश किया जा चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung अपने इस हैंडसेट को Apple iPhone 17 Air की टक्कर में उतारने जा रहा है, जो Apple का सबसे स्लिम iPhone हो सकता है. Apple का यह हैंडसेट iPhone 17 Plus की जगह पर लॉन्च हो सकता है. हालांकि अभी तक Samsung ने इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म नहीं किया है.
Samsung ने जनवरी में किया था टीज
Samsung ने जनवरी में Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें इस हैंडसेट को टीज किया था. अब इस हैंडसेट को स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइस वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में शोकेश किया जा चुका है.
Samsung Galaxy S25 Edge में है स्लिम बॉडी
MWC 2025 में शोकेश किए हैंडसेट का सिल्वर कलर को दिखाया है. इस हैंडसेट में स्लिम बॉडी डिजाइन दिया है और यह डिजाइन कई लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है. इस हैंडसेट में रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो iPhone 16 के जैसा हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 Edge की जल्द होगी लॉन्चिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत का भी नाम शामिल होगा. पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया था कि यह फोन अप्रैल में दस्तक देने जा रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह मई महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है.
शुरुआत में इतने यूनिट्स का प्रोडक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी शुरुआत में इसके सिर्फ 40 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हैंडसेट में ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved