देश

संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला, सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने पर साधा निशाना

मुंबई (Mumbai) । उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाली शिवसेना (Shiv Sena) के संजय राउत (Sanjay Raut) ने कश्मीर में एक साथ तीन अधिकारियों के शहीद होने पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस वक्त हमला किया जा रहा था, उस वक्त हमारे पीएम के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल बरसाए जा रहे थे।

जिस वक्त फूल बरसाए…
उन्होंने कहा कि वो मानते है कि जी-20 सफल हुआ है तो हम भी मानते है कि फूल बरसाए जाने चाहिए। लेकिन जिस वक्त फूल बरसाए जा रहे थे उस वक्त हमारे जवानों पर गोलियां चल रही थीं। इसमें हमारे तीन अधिकारी शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि तीन बड़े अधिकारियों का शहीद होना साफ दर्शाता है कि जम्मू-कश्मीर की हालत आज भी ठीक नहीं है।

जवानों की शाहदत देखना दुखद
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं है। वहां के लोग परेशान हैं। सरकार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने सरकार से कहा कि अगर आपने वहां व्यवस्था बना ली है तो यह आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आए दिन जवानों की शाहदत देखना बहुत दुखद है।


क्या आपको दुख नहीं होता
संजय राउत ने सरकार से पूछा कि आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हो? क्या आपको दुख नहीं होता? क्या आपकी तरफ से कोई बयान आया? उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा कहती है कि पीओके को अपने कब्जे में ले लेंगे। दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रही है।

यह असली पिक्चर नहीं
इसी दौरान संसद सत्र के बारे में राउत ने पत्रकारों से कहा कि यह असली पिक्चर नहीं है। यह सरकार हमसे बहुत सी बातें छिपाती रही है। यह सत्र 18-22 सितंबर तक चलेगा। इन 5 दिनों के बाद उनका असली चेहरा सामने आ जाएगा और साफ हो जाएगा कि वे चुनाव आयोग या न्याय व्यवस्था को अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वे देश में तानाशाही को संसद के माध्यम से सामने लाना चाहते हैं।

इंडिया गठबंधन अपना देख लेगा
वहीं, इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि सरकार को हमसे क्या मतलब है। हम अपना देख लेंगे। हारें या जीतें हम अपना देख लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को फिलहाल जम्मू-कश्मीर पर ध्यान देना चाहिए। राउत ने कहा कि अगले साल चुनाव में साफ हो जाएगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।

Share:

Next Post

बागमती नदी में नाव पलट जाने से 12 से अधिक बच्चे लापता हो गए बिहार के मुजफ्फरपुर में

Thu Sep 14 , 2023
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में (In Muzaffarpur Bihar) गुरुवार को बागमती नदी में (In Bagmati River) नाव पलट जाने से (After Boat Capsizes) 12 से अधिक बच्चे (More than 12 Children) लापता हो गए (Went Missing) । बताया जाता है कि बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। इस नाव में करीब […]