देश

संजीत हत्याकांड : एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें

कानपुर, 28 जुलाई | बर्रा के पैथालॉजी कर्मी रहे संजीत यादव अपहरण व हत्याकांड में पुलिस की बराबर किरकिरी हो रही है। यही नहीं पूरे मामले का संज्ञान शासन भी पल-पल ले रहा है। इस बीच अब पुलिस के लिए हत्यारोपियों में एक हत्यारोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मुसीबत बन गयी है, क्योंकि आज से पांच दिन पहले जब इस घटना का खुलसा किया गया था तो उस समय पुलिस अधिकारियों के पीछे इन आरोपियों को खड़ा किया गया था और पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी के साथ मीडिया के भी लोग थे। मंगलवार को बर्रा के इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि वीडियो से फुटेज देखे जा रहे हैं और देखा जा रहा है कि कौन-कौन कोरोना पॉजिटिव हत्यारोपी के नजदीक रहा। इन सभी की कोरोना की जांच करायी जाएगी।

बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-5 निवासी चमन यादव का एकलौता बेटा संजीत यादव (27) पैथालॉजी कर्मी था और उसका अपहरण 22 जून को हुआ था। पुलिस ने घटना के करीब 28 दिन बाद अपहरण और हत्याकांड का खुलासा किया था। इस खुलासे को आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार पी ने किया था। इस दौरान सभी हत्यारोपियों को मीडिया के सामने भी लाया गया और सभी हत्यारोपी पुलिस अधिकारियों के पीछे खड़े थे। इन सभी की कोरोना जांच करायी गयी तो एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव की जानकारी पर पुलिस के लिए फिर मुसीबत बन गयी, क्योंकि जब घटना का अनावरण किया गया था कि तो उस समय पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के साथ मीडिया के भी लोग थे। एक आरोपित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में बेचैनी बढ़ गई है। उससे सभी बड़े अधिकारियों ने पूछताछ की थी और लंबे समय तक वह बर्रा पुलिस की हिरासत में रहा था। उससे कई बार कई अधिकारियों ने करीब से पूछताछ की थी। वहीं जानकारी के बाद से बर्रा थाने और पुलिस लाइन में दहशत सी फैल गई है। इंस्पेक्टर बर्रा हरमीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि वीडियो फुटेज निकलवा कर देखा जा रहा है कि संक्रमित आरोपित के नजदीक कौन-कौन रहा। इसके बाद उनके भी टेस्ट कराए जाएंगे।

Share:

Next Post

वाईएसआर की 71वीं जयंती पर राज्यभर में हुए समारोह

Tue Jul 28 , 2020
 ताड़ेपल्ली स्थित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आज दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की 71वीं जयंती मनाई गई। राज्य सरकार के सलाहकार सज्जल रामकृष्णा रेड्डी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ कड़पा जिले के इडुपुलपाया में वाईएसआर का जन्मदिन मनाया। राज्य सरकार ने पार्टी के दिवंगत नेता वाईएसआर की जयंती […]