देश

वाईएसआर की 71वीं जयंती पर राज्यभर में हुए समारोह

 ताड़ेपल्ली स्थित वाईएसआर कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आज दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की 71वीं जयंती मनाई गई। राज्य सरकार के सलाहकार सज्जल रामकृष्णा रेड्डी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ कड़पा जिले के इडुपुलपाया में वाईएसआर का जन्मदिन मनाया।

राज्य सरकार ने पार्टी के दिवंगत नेता वाईएसआर की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस मौेके पर बुधवार को राज्यभर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। ताड़ेपपल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सज्जल रामकृष्णा रेड्डी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सीएम ने चुनाव के दौरान दिये गये अपने सभी वादों को एक साल में पूरा किया है।

मंगलवार को कड़पा जिले के इडुपुलपाया स्थित वाईएसआर घाट पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर की 71वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी मां वाईएस विजयम्मा की लिखित पुस्तक ‘नालो… नातो… वाईएसआर’ (मुझमें…मेरे साथ…वाईएआरआर) का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम जगन ने कहा, “दुनिया में लोग मेरे पिता को एक अच्छे नेता रूप में जानते हैं। मेरी मां ने मेरे पिता में जो अच्छापन देखा है, उस महान व्यक्ति और वक्ता के साथ बिताये लंबे सफर के बारे में इस पुस्तक में उल्लेख किया है। मेरा मानना है कि यह एक अच्छी किताब है।

इस मौके पर पुस्तक की लेखिका वाईएस विजयम्मा ने कहा, “वाईएसआर की धर्मपत्नी के रूप मेरे 37 के साल जीवन का सारांश ही यह पुस्तक है। वे एक मानवतावादी थे। जनता से किए गए आश्वासनों को काफी महत्व दिया करते थे। उनके बारे में सभी लोगों को बताने की इच्छा हुई। वाईएसआर ने अनेक लोगों के जीवन में रोशनी भरी है। मैं इसे अनेक लोगों से मिला एक वरदान मानती हूं।

Share:

Next Post

"चंबल एक्सप्रेस-वे" अब जाना जाएगा "चंबल प्रोग्रेस-वे" के नाम से

Tue Jul 28 , 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में देश की पहली वर्चुअल केबिनेट की बैठक हुई। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मंत्रियों ने विभिन्न स्थानों से भागीदारी की । मंत्रि-परिषद की बैठक में ‘चंबल एक्सप्रेस-वे’ का नाम बदलकर ‘चंबल प्रोग्रेस-वे’ करने निर्णय लिया गया। साथ ही भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत चंबल […]