देश

वैज्ञानिको ने खोजा 10 करोड़ साल पुराना ‘अमर जीव’

नई दिल्ली। जिसके बारे में इंसान (Human) पहले कभी कुछ नहीं जानता विज्ञान (Science)  कभी-कभी हमें ऐसी खोज की ओर ले जाती है, ऐसी जानकारी न सिर्फ पृथ्वी पर जीवन (life on earth) की शुरुआत को समझने में मददगार साबित होती है, बल्कि इससे जीव-जन्तुओं के बारे में रोचक तथ्य भी सामने आ जाते हैं. ऐसी ही खोज हाल में वैज्ञानिकों ने की है और उन्होंने एक ऐसे केकड़े की पहचान की है जो करीब 10 करोड़ साल पुराना है। इस केकड़े को वैज्ञानिक जीवित (scientist alive)मान रहे हैं और इसे ‘अमर केकड़ा’ तक कहा जा रहा है. समुद्र के भीतर एंबर में कैद होने की वजह से इस केकड़े का शरीर अब तक सुरक्षित है. खोज को समुद्री जीवन से जोड़कर भी देखा जा रहा है और इसके बारे में आगे भी डिटेल जानकारी जुटाई जा रही है. म्यांमार में इसकी खोज के बाद केकड़े के जीवाश्म को चीन के युन्नान प्रांत के एक म्यूजियम में प्रिजर्व किया गया था. अमर केकड़े को क्रेटस्पारा अथानाटा (Cretaspara Athanata) नाम दिया गया है। अथानाटा का मतलब है अमर और क्रेट का मतलब खोल वाला और अस्पारा, दक्षिण-पूर्व एशिया के देवता को कहा जाता है। उभयचरी जीव और इसकी खोज के स्थान की वजह से केकड़े को यह नाम दिया गया है. इस बारे में डिटेल स्टडी साइंस एडवांसेस जर्नल में प्रकाशित की गई है।


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनिक एंड इवोल्यूशनरी बायोलॉजी विभाग में पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर जेवियर लुक ने बताया कि यह एक शानदार सैंपल है और अपने आम में कंप्लीट सैंपल है. केकड़े के शरीर पर एक भी बाल नहीं छूट रहा है, जो सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है। केकड़े के एम्बर सैंपल पर रिसर्च करने वाले चीन, अमेरिका और कनाडा के वैज्ञानिकों ने छोटे केकड़े का नाम क्रेटस्पारा अथानाटा रखा. ये नाम डायनासोर युग की अवधि से जुड़ा हुआ है।
इस तरह के एम्बर में फंसे जीवाश्म हाल के सालों में जीवाश्म विज्ञान की सबसे रोचक खोजों में से हैं। रिसर्चर्स का मानना ​​है कि क्रेटस्पारा न तो समुद्री केकड़ा था और न ही यह हमेशा जमीन पर रहने वाला था. उन्हें लगता है कि यह जंगल के तल पर खारे पानी में रहता होगा। यह केकड़ा साबित करता है कि डायनासोर युग के दौरान केकड़ों ने समुद्र से जमीन और ताजे पानी में शिफ्ट किया था। इसे समुद्री जीवन को लेकर हुई खोज में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Share:

Next Post

समाजवादी पार्टी के 'आ रहा हूं मैं' वाले होर्डिंग पर सियासी तूफान

Tue Oct 26 , 2021
लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय पर लगे एक होर्डिंग (Hoarding) ने सियासी तूफान (Political storm) ला दिया है, जिस पर ‘आ रहा हूं मैं’ (Aa raha Hoon Main) लिखा हुआ है। होर्डिंग में 18 मार्च की तारीख बताने वाली डिजिटल टाइमर वाली घड़ी का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है […]