भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

  • कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगेगी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने विस चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर महीने के पहले हफ्ते में आ सकती है। पहले दौर में 66 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो सकते है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन शामिल होंगे। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 2 सितंबर को कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीव सुरजेवाला भोपाल आएंगे। जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार दोनों नेता भोपाल आएंगे। जहां वे कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में चुनाव और टिकट को लेकर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि पहले दौर में 66 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते है। लंबे समय से हारने वाली सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है। कल हुई बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों को लेकर क्राइटेरिया बनाने पर चर्चा हुई थी।

इन सीटों पर कांग्रेस को मिल रही लगातार हार
कांग्रेस को जिन सीटों पर लंबे समय से हार मिल रही है, उनमें जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, शमशाबाद, बैरसिया, गोविंदपुरा, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मंदसौर, मल्हारगढ़,रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, नरयावली, भोजपुर, सागर, हरसूद, सोहागपुर, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच और मंदसौर सीट प्रमुख हैं, इसके साथ ही महू, गुना, शिवपुरी, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, नीमच और जावद सीट शामिल हैं। आपको बता दें कि प्रदेश की इन 66 सीटों पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दौरा किया था। ये वो सीट हैं, जहां कांग्रेस पिछले 2 दशक से लगातार चुनाव हार रही है। दिग्गी ने इन सीटों का दौरा कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपी थी।


कांग्रेस में 17 गुना से अधिक टिकट दावेदार
भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक आयोजित होगी। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगने के बाद पार्टी प्रदेश की आधे से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है। पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि प्रदेश की 230 सीटों के लिए करीब 4 हजार दावेदार हैं। यानी 17 गुना से अधिक। हालांकि पार्टी ने साफ कर दिया है कि केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा।
मप्र में भाजपा की पहली सूची आने का असर रविवार को हुई कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में दिखा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी की बैठक में सदस्यों ने कहा कि टिकटों की घोषणा चुनाव के एक से डेढ़ महीने पहले कर दी जाए, ताकि चुनाव लडऩे वालों को प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। 2018 के चुनाव में उम्मीदवारों को कम वक्त मिला था। बैठक में 230 विधानसभा सीटों से चुनाव लडऩे वालों के 4000 आवेदन आए हैं, इनमें से अधिकांश सीटों पर 12 से ज्यादा नाम है। कांग्रेस पर्यवेक्षकों को हुजूर, गोविंदपुरा, बैरसिया जैसी सीटों पर 20 से ज्यादा चुनाव लडऩे वालों के आवेदन मिले हैं। बैठक में मप्र के नए बनाए गए इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी शामिल होना था, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो सके। बैठक में यह तय किया गया कि इन 4000 नामों की स्क्रूटनी कर जल्द प्रत्येक सीट पर दो से तीन नाम का पैनल तैयार कर लिया जाए ताकि उन्हें स्क्रीनिंग कमेटी में भेजा जा सके। प्रत्येक सीट के सिंगल नाम को मंजूरी कांग्रेस का पार्लियामेंट्री बोर्ड देगा।

3 बार हार चुके नेताओं के टिकट पर खतरा
कांग्रेस चुनाव समिति और कैंपेन कमेटी की बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। साथ ही हार के मार्जिन पर चर्चा हुई। कांग्रेस हारी हुई सीटों पर क्राइटेरिया बनाने की तैयारी में है। कांग्रेस की मीटिंग में हार के मार्जिन पर भी चर्चा हुई है। बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सभी सीटों, वर्तमान विधायक, हारी हुई सीटों, मापदंडों, कितनी दफा जीत-हार हुई, वोट के अंतर पर मंथन किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने रणनीति बनाई है कि तीन चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने विस चुनाव में प्रत्याशियों की सूची पर कहा कि अभी नामों की चर्चा नहीं हुई है। उम्मीदवारों को लेकर चर्चा लगातार जारी है। भाजपा ने सूची जारी कर दी है, इसलिए हम कर दें यह नहीं होगा। गौरतलग है कि प्रत्येक सीट पर नामों को शार्ट आउट कर फाइनल करने लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2 सितंबर को होगी। इस में कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह और इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल होने भोपाल आ रहे हैं। बैठक दिल्ली में भी हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी पहले उन 66 सीटों के नाम फाइनल करेगी जिनमें कांग्रेस पिछले पांच चुनावों में हार रही है। इस बैठक में प्रत्येक सीट पर एक नाम तय कर पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिए जाएंगे, जिससे सितंबर के पहले सप्ताह में पहली सूची जारी की जा सके। सभी टिकटों को सितंबर अंत तक फाइनल कर दिया जाएगा।

नामों पर दिल्ली में लगेगी मोहर
उधर जानकारों का कहना है कि चुनाव समिति ने लगभग 100 सीटों पर नामों पर सहमति बना ली गई है। सूत्रों की माने तो इनमें अधिकांश पार्टी के मौजूदा विधायकों के नाम है। सूत्रों की माने तो सूची में 25 मौजूदा विधायकों के स्थान पर नए चेहरों के नाम शामिल किए गए है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में 100 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनाएं जाने की खबर है। समिति ने अपने अंदरुनी सर्वे और दिल्ली द्वारा कराएं गए सर्वे के आधार पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सहमति जताई है। ऐसी खबर है कि सर्वे में 25 मौजूदा विधायकों की स्थिति सही होने की वजह से उनके टिकट काटे जाने पर समिति ने निर्णय लिया है। हालांकि इन स्थानों के लिए नए नामों की घोषणा बाद में की जाएगी और इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी कि विधायकों का टिकट काटे जाने से किसी भी तरह का पार्टी को नुकसान नहीं हो और न ही भितरघात जैसी स्थिति उत्पन्न हो। समिति ने तय किया है कि लगभग 60 नामों की सूची जल्द घोषित कर दी जाए और जहां विधायकों के टिकट बदलने है, वहां उन्हें भरोसे में लेकर आगे निर्णय लिया जाए। इसके अलावा समिति ने उन विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया, जहां पार्टी पिछले चुनाव में काफी कम मतों के अंतर चुनाव हारी थी। खबर है कि इनमें से कुछ क्षेत्रों के लिए भी नामों की घोषणा पहली सूची में कर दी जाएगी।

आधी सीटों की सूची होगी जारी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तीन घंटे चली बैठक में हारी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर फॉर्मूला तय किया गया। दरअसल कांग्रेस में वर्तमान विधायकों और पिछली बार मामूली अंतर से हारे प्रत्याशियों के नाम पहले से तय है। पार्टी का फोकस लगातार हार रही सीटों पर है। इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बैठक के बाद कहा कि प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई है। चयन के क्राइटिरियों को लेकर प्रत्याशी कितने बार और कितने वोटों से हारा इसके पैमाने को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के मौजूदा विधायकों और कम वोटों से हारे प्रत्याशियों के टिकट पहले से तय हैं। अब सितंबर के पहले सप्ताह में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें प्रदेश स्तर पर सर्वे के आधार पर नामों के पैनल पर चर्चा कर टिकट फाइनल कर दिए जाएंगे। इसके बाद आधी से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत जिले के 202 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई

Thu Aug 24 , 2023
जिले के 98 छात्रों तथा 104 छात्राओं को मिली स्कूटी सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले में भी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में टॉप आए छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया गया। जिला मु यालय पर आवासीय खेल परिसर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में […]