उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एक माह बाद शुरू हुआ स्टेशन के सामने पेंचवर्क

  • शहर की अधिकांश सड़कों में अभी भी हैं गड्ढे

उज्जैन। पिछले करीब एक माह से रेलवे स्टेशन के सामने की मेन सड़क पर हुए गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे थे। स्टेशन के ठीक सामने तो बडे-बड़े गड्ढे सड़कों में हो गए थे। आज से इनका पेंचवर्क शुरू किया गया। सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण पिछले तीन साल से शहर की सड़कें बदहाल हो रही हैं। बारिश शुरू होने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई। बाहरी मार्गों के अलावा आंतरिक प्रमुख सड़कें बरसात में छलनी हो गई है। स्टेशन के ठीक सामने वाली सड़क पर करीब एक माह पहले कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। लोग जान जोखिम में डालकर इनसे बचते हुए वाहन लेकर निकल रहे थे। अब जाकर इनकी सुध ली गई है और नगर निगम द्वारा आज सुबह यहां पेंचवर्क किया जा रहा था। हालांकि कई जगह पेंचवर्क के नाम पर गिट्टी और चूरी के बजाए मिट्टी और अन्य मटेरियल से गड्ढे भरे गए हैं जो दो दिन भी नहीं टिक पा रहे हैं। शहर की सड़कों का करीब 80 फीसदी भाग टाटा पहले ही खराब कर चुकी है।

Share:

Next Post

नापतौल विभाग हुआ सक्रिय, शहर एवं जिले में 8 प्रकरण बनाए

Sat Aug 27 , 2022
उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार नापतौल विभाग द्वारा जिले में विशेष जाँच अभियान चलाया जाकर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। विशेष जांच अभियान में शहर के हनुमान नाका क्षेत्र में एवं महिदपुर तहसील के जगोटी में जय अम्बे दुध डेरी हनुमान नाका उज्जैन, मुकेश के नमकीन हनुमान नाका उज्जैन, हरी ट्रेडर्स हनुमान नाका उज्जैन, […]