मनोरंजन

शादी में फिजूलखर्ची देख फूटा पाकिस्तानी एक्टर का गुस्सा, बोले- ये वही मुल्क है जहां…

डेस्क। शादी-ब्याह में अक्सर लोग शानो शौकत दिखाने की चाह में पानी की तरह पैसा बहाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में देखा गया। यहां एक शादी में खूब फिजूलखर्ची हुई। इसे देखकर पाकिस्तान के मशहूर एक्टर समी खान का दिल टूट गया है। वह इस बात से बेहद खफा नजर आ रहे हैं। समी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है। उनका कहना है कि ‘यह वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है।’

बता दें कि पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। वहां लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। दूध से लेकर आटे तक, हर चीज की कीमतें बेहिसाब बढ़ रही हैं। देश की जर्जर हालत के बीच जब शादी का यह वीडियो सामने आया तो लॉलीवुड के मशहूर अभिनेता समी खान ने दुख जताया।


पाकिस्तानी अभिनेता समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो साझा किया है। वीडियो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का है, जहां एक शादी में हवा में पैसे उड़ाए गए। शादी में नोटों की बरसात देखकर एक्टर समी खान को काफी दुख हुआ है, क्योंकि उनके मुल्क में लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। गरीबों के लिए पेट भरने के भी लाले पड़ रहे हैं। देश की इस स्थिति के बीच शादी में पैसों की बरसात की जा रही है।

समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है? बेहिसी की इंतिहा। अस्तगफिरुल्लाह। पाकिस्तानी एक्टर समी खान की बात करें तो उनका असली नाम मंसूर असलम खान नियाजी है, लेकिन प्रोफेशनली लोग उन्हें समी खान के नाम से जानते हैं। समी पाकिस्तानी सिनेमा के मशहूर एक्टर्स में शुमार हैं। उन्होंने अपना एक्टिंग करियर फिल्म सलाखें से शुरू किया था। वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।

Share:

Next Post

इंदौर बायपास का होगा इलाज, शिकायतें सुनते हुए मेरे कान पक गए

Thu Jan 12 , 2023
समिट के लिए इंदौर आई केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट सचिव ने संकरे बोगदे से लेकर सर्विस रोड का किया मौका-मुआयना भी, फोर लेन का प्रस्ताव भी बुलवाया इंदौर। बायपास के टोल टैक्स घोटाले से लेकर आए दिन लगने वाले जाम, संकरे बोगदे सहित अन्य समस्याओं के मद्देनजर इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने इंदौर आई केन्द्रीय सचिव […]