बड़ी खबर

वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली (New Delhi)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (senior leader of samajwadi party) आजम खान (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान रात तीन बजे परिवार के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उनको सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है।


 

पिछले साल हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पहले भी कई बार बीमार पड़ चुके हैं और पिछले साल सितंबर में उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आजम खान के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty) कर हार्ट में एक स्टंट डाला था।

10 बार विधायक बन चुके हैं आजम खान
आजम खान (Azam Khan) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्‍ठ नेता हैं और वह 10 बार विधायक बन चुके हैं. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आजम खान ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर भी जीत हासिल की थी. लेकिन, चुनाव के कुछ महीने बाद ही आजम खान को भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी।

Share:

Next Post

कर्नाटक चुनाव से पहले राज्‍य के सर्वे में जुटे भाजपा के 40 हजार बूथ कार्यकर्ता, यह है रणनीति

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगले महीने कर्नाटक (Karnataka) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) ने राज्य का सर्वे करवाया है। इसी तरह 2024 के चुनाव को देखते हुए भी भाजपा बड़े स्तर पर सर्वे करवा रही है। भाजपा के ही पदाधिकारियों के मुताबिक पार्टी चार बड़े सर्वे करवा रही […]