व्‍यापार

Share Market: सेंसेक्स 296 अंक उछला, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार कारोबार के अंत में शुरुआती गिरावट से उबर गया। दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ।

गिरावट के साथ खुला था बाजार
कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेेक्स 492.54 अंक या 0.86 फीसदी टूटकर के साथ 56,631.77 के स्तर पर खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 143.20 या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 16,860.85 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। आज आरबीएल बैंक का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहा।

Share:

Next Post

रात में कर्फ्यू लगाने और दिन में लाखों लोगों की रैलियां करने पर वरुण गांधी ने उठाए सवाल

Mon Dec 27 , 2021
नई दिल्ली। भाजपा सांसद (BJP MP) वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कोरोना और ओमिक्रॉन (Corona and Omicron) के लगातार बढ़ रहे खतरे (Growing Dangers) को देखते हुए रात में कर्फ्यू लगाने (Imposition of Curfew at Night) और दिन में बड़ी-बड़ी रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर (Rallies of Lakhs of People during the Day) […]