व्‍यापार

Share Market: सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल, इन शेयरों से बाजार में आई तेजी


नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच हरे निशान में खुले हैं। सेंसेक्स पिछले दिन की तुलना में 526 अंक ऊपर चढ़कर 52855 पर कारोबार कर रहा है तो निफ्टी भी 15700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 52689 जबकि निफ्टी 15685 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY में 100 प्वाइंट की तेजी से भारतीय बाजार के हरे निशान में रहने का अनुमान है। इस बीच, अमेरिकी बाजार में भी कल अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी हरे निशान में बंद हुए हैं। गुरुवार को वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार तेजी तेखने को मिल रही है।


सेंसेक्स पिछले दिन की तुलना में 526.66 अंक बढ़कर मतलब 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 52792.38 के स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स भी 1.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 163.50 अंक ऊपर चढ़कर 15720.20 पर खुला। शुक्रवार के शुरूआती बाजार में 1346 शेयरों में खरीदारी जबकि 272 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

60 शेयरों के भाव अब भी स्थिर बने हुए हैं। जिन शेयरों के भावों में बढ़त बनी हुई है उनमें इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई, टाटा कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख हैं। आज के बाजार में टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटरकॉर्प पर सबकी नजरें बनी हुई है। कंपनी ने अपनी ओर से बताया है कि वह अपने वाहनों की कीमत 3000 रुपये तक बढ़ाने जा रही है।

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र सियासी संकट : दो महीने पहले ही SID ने दी थी शिवसेना के विधायकों के बागी होने की सूचना, फिर भी फंसा पेंच

Fri Jun 24 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में 21 जून को शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 2 महीने पहले SID मतलब स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (State Intelligence Department) ने MVA को खासतौर पर सीएम और गृह मंत्रालय को इस बात की सूचना दी थी शिवसेना (Shiv Sena) के 10 से 12 विधायक […]