बड़ी खबर व्‍यापार

सितम्‍बर के अंतिम हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 अरब डॉलर घटा

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 सितम्बर, 2020 को समाप्‍त हुए हफ्ते में 3.017 अरब डॉलर घटकर 542.021 अरब डॉलर रह गया है। इससे पूर्व के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहु्ंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस संबंध में जारी किये आंकड़ों के अनुसार, 18 सितम्‍बर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डॉलर बढ़कर 545.038 अरब डॉलर रहा था।समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट आना है। ज्ञात हो कि ये कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्‍सा होता है। इस दौरान एफसीए 1.523 अरब डॉलर घटकर 499.941 अरब डॉलर रह गया।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल स्वर्ण भंडार 1.441 अरब डॉलर कम होकर 35.999 अरब डॉलर रह गया है। इसके अलावा अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) एक करोड़ डॉलर घटकर 1.472 अरब डॉलर रह गया है। इसके अलावा आंकड़ों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी 4.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.608 अरब डॉलर रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सिर्फ चुनाव के समय महारानी को याद आता है बिहार: नंदकिशोर यादव

Sat Oct 3 , 2020
पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं रह गयी है। वह अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकती है। देश की जनता के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी इससे सचेत रहना चाहिए। यादव ने कांग्रेस की कथनी और करनी पर […]