भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सागर में सीरियल किलर ने की 4 की हत्या, पुलिस चकरघिन्नी

  • सोते हुए लोगों को बनाया निशाना

सागर। सागर में सिरफिरा सीरियल किलर घूम रहा है। इसके निशाने पर चौकीदार हैं। ये ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतार रहा है। सागर में सिलसिलेवार 4 चौकीदारों की हत्या कर चुका है। वारदात का पैटर्न एक जैसा है, जिससे पुलिस को किसी सीरियल किलर के होने का संदेह है। लगातार हो रही हत्याओं से शहर के लोग दहशत में हैं। अब तक की जांच में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखा है। पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच जारी किया है। बुधवार देर रात तक मोतीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। लगातार हो रही हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध की तलाश चल रही है। कैंट और सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है। वह मोतीनगर थाना इलाके में देखा गया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखा है। वारदातों के संदिग्ध का स्कैच जारी किया गया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखा है। वारदातों के संदिग्ध का स्कैच जारी किया गया।



मकसद लूटपाट नहीं
सागर में हुई चौकीदारों की हत्यारों में आरोपी ने एक ही पैटर्न अपनाया है, जिससे वारदात में एक ही आरोपी के होने की आशंका को बल मिला है। आरोपी अपने साथ कोई भी हथियार नहीं लाता है। उसे वारदात स्थल पर जो भी औजार मिलता है, उससे ही वारदात को अंजाम देता है। लूटपाट करना उसका मकसद नहीं है, क्योंकि चौकीदारों की हत्याओं में किसी के साथ भी लूट नहीं हुई है। सिर्फ वह मोबाइल साथ लेकर जाता है और सिम कॉर्ड मौके पर ही फेंक जाता है। इसके अलावा आरोपी ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को ही अपना निशाना बना रहा है।

Share:

Next Post

अफसरों ने थर्ड जेंडरों के साथ किया अन्याय

Thu Sep 1 , 2022
आउट सोर्स पर नौकरी पर रखा, प्रताडि़त कराया, भगाया मुख्यमंत्री की भावनाओं का भी नहीं रखा ख्याल भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थर्ड जेंडरों को भी समाज में उचित स्थान देने की मंशा से सरकारी नौकरियों में भर्ती की पहल शुरू की थी, लेकिन सामाजिक न्याय विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री की मंशा पर […]