देश मध्‍यप्रदेश

MP में सेठ का अजीब शौक, घर की छत पर जमा किया 8 ट्रॉली कचरा, पत्नी ने CM से की शिकायत

मुरैना। एमपी अजब है और यहां के लोगों के शौक भी गजब है। चंबल के इलाके में लोग बंदूक के शौकीन होते हैं। मगर मुरैना में एक कपड़ा व्यापारी कचरे का शौकीन निकला है। तीन मंजिला मकान की छत पर कपड़ा व्यापारी ने कचरा जमा करना शुरू किया था। कचरे की बदबू से मोहल्ले और परिवार के लोग परेशान हो गए थे। पत्नी ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। इसके बाद कार्रवाई हुई है।

दरअसल, मुरैना के व्यापारी योगेश गुप्ता को कचरा इकट्ठा करने का शौक है। उनके घर से कई टन कचरा निकला है। इतना कचरा कि मुख्य बाजार की गली भर गई। छत पर कचरे से भरी कई टंकियां भी मिलीं हैं। व्यापारी के इस शौक से प्रदेश के लोग हैरान हैं। वहीं, मोहल्ले के लोगों को भी समझ नहीं आता था कि वह घर की छत पर कचरा क्यों जमा करते हैं।

अमूमन लोगों को पैसा, जेवर, जायदाद, कपड़े या ऐसी ही चीजें जमा करने की दीवानगी होती है। मुरैना में एक कारोबारी ने जो किया, वो कुछ अलग ही है। यहां के एक कपड़ा कारोबारी के यहां से 8 ट्रॉली कचरा निकला है। नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो गली पट गई। कपड़ा कारोबारी का नाम योगेश गुप्ता है। वे सदर बाजार में रहते हैं। उनका तीन मंजिला मकान है। योगेश को कचरा जमा करने का शगल है।


पत्नी ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
योगेश के घर की छत पर प्लास्टिक की कई टंकियों, केनों में सड़ा हुआ अचार, नींबू के छिलके, पन्नियां, जूते-चप्पल और ढेरों कबाड़ मिला है। सीएम हेल्पलाइन पर योगेश की शिकायत खुद उनकी पत्नी ने की थी। पड़ोसी भी बदबू आने की शिकायत करते थे तो योगेश उनसे लड़ने पहुंच जाते थे। लोगों ने बताया कि घर वालों ने परेशान होकर जनसुनवाई में शिकायत की, तब जाकर नगर निगम कर्मचारियों ने सुबह 7 बजे से सफाई अभियान शुरू किया।

मोहल्ले के लोग जमा हो गए
वहीं, कचरा इतना ज्यादा था कि नगर निगम को बटोरने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी है। इसे देखने के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए थे। आज तक व्यापारी ने किसी को बताया भी नहीं कि उसने घर की छत पर कचरा क्यों जमा किया। पड़ोसी बताते हैं कि योगेश गुप्ता रोज सुबह सदर बाजार में दुकानों के सामने पानी का छिड़काव करते हैं। रात में अखबार जलाकर अपनी दुकान की आरती उतारते हैं। इसके साथ ही नगर निगम ने उन्हें चेतावनी दी है कि आगे से ऐसा किया तो कार्रवाई करेंगे।

Share:

Next Post

BSNL ने लगाई Jio-Airtel-Vi की वाट! 200 रुपये से कम में 28GB डेटा, फ्री कॉलिंग समेत बहुत कुछ

Thu Jan 13 , 2022
मुंबई: सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 200 रुपये से कम कीमत में 3 प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। इन बजट प्रीपेड प्लान की कीमत 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये है। बेशक इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत में 1 रुपये का अंतर है, लेकिन इन सभी […]