भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विश्व दृष्टि दिवस पर सेवा सदन ने आठ नए दृष्टि जांच केन्द्र खोले

संत नगर। विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निकटस्थ सात कस्बों और शहरों रायसेन, देहगांव, इच्छावर, कोठरी, लाड़कुई, नसरूल्लागंज और श्यामपुर में प्राथमिक दृष्टि जांच केन्द्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। जबकि सेवा सदन के प्रबंधन ट्रस्टी एल.सी. जनियानी ने सीहोर जिले के अहमदपुर में खुले प्राथमिक दृष्टि केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन किया। ये नये दृष्टि जांच केन्द्र अंर्तराष्ट्रीय एन जी ओ ऑपरेशन आई साईट युनिवर्सल और स्टेण्डर्ड चार्टड बैंक से प्राप्त वित्तीय सहायता से खोले गये हैं। इन्हें मिलाकर अब सेवा सदन द्वारा कुल 21 विजन सेंटर्स संचालित किये जा रहे हैं। विश्व दृष्टि दिवस पर 19 विजन सेंटर्स पर 440 वरिष्ठ नागरिकों के दृष्टि दोष और नेत्र रोगों की नि:शुल्क जांच की गई। सेवा सदन के प्रबंधन ट्रस्टी एल सी जनियानी ने कहा कि कोविड-19 की स्थितियों में अब ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क नेत्र षिविर लगाना संभव नहीं हो रहा है। कस्बाई और छोटे शहरों में अब विजऩ सेंटर्स की स्थापना से नि:शुल्क षिविरों की कमी पूरी हो सकेगी । उन्होंने कहा कि इन दृष्टि केन्द्रों पर मोतियाबिंद के चिन्ह्ति रोगियों को सेवा सदन लाकर उनके ऑपरेषन किये जायेंगे। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में विष्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों की एक क्विज़ कॉम्प्टीषन आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एचआर अनुभाग के कर्मचारियों को विजेता घोषित किया गया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन क्वालिटी कन्ट्रोल मैनेजर डॉ. पूनम पारवानी ने किया। प्रतियोगिता में अस्पताल प्रशासक भारती जनियानी उपस्थित थी।

Share:

Next Post

RBI ने ग्राहकों को दी दिसंबर से 24 घंटे पैसे के लेन-देन की यह खास सुविधा

Fri Oct 9 , 2020
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि बड़ी राशि के अंतरण के लिये भारत में आरटीजीए (भुगतान के तत्काल ​निपटान) की सुविधा आगामी दिसंबर से चौबीसों घंटे शुरू कर दी जाएगी। इससे भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने के प्रयासों को मदद ​मिलेगी। आरबीआई के इस फैसले को बैंकिंग […]