बड़ी खबर व्‍यापार

देश में 4,445 करोड़ की लागत से बनेगा सात मेगा टेक्सटाइल पार्क

नई दिल्ली। देश में बनाए जाने वाले सात मेगा टेक्सटाइल पार्क (पीएम मित्र पार्क) (Seven Mega Textile Park (PM Mitra Park)) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। 4,445 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह पार्क विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढांचा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) एवं स्थानीय निवेश (Foreign Direct Investment (FDI) and Local Investment) को बढ़ावा मिलेगा। योजना के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं, जिसके बाद इच्छुक राज्य सरकारों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कपड़ा मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में की गई घोषणा और केंद्र सरकार द्वारा किए गए अनुमोदन के अनुसार सात पीएम मित्र पार्कों की स्थापना के लिए 21 अक्टूबर, 2021 को अधिसूचना जारी की है। पीएम मित्र प्रधानमंत्री के ‘5एफ’ विज़न से प्रेरित है। इस 5एफ फॉर्मूले में फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरन शामिल हैं। यह एकीकृत विज़न अर्थव्यवस्था में टैक्सटाइल क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। किसी भी अन्य प्रतिस्पर्धी देश में हमारे जैसा संपूर्ण टैक्सटाइल इकोसिस्टम मौजूद नहीं है। भारत इन पांच एफ में पूरी तरह मजबूत है


प्रत्येक पीएम मित्र पार्क में टैक्सटाइल विनिर्माण इकाइयों को जल्द स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रोत्साहन सहायता (सीआईएस) भी प्रदान की जाएगी। ऐसी सहायता स्थापित किए जाने वाली नई परियोजना के लिए महत्वपूर्ण है और जब तक उत्पादन बढ़ाने में सक्षम न हो और अपनी व्यवहार्यता स्थापित करने में समर्थ न हो, उसे सहायता की जरूरत होती है। पीएम मित्र पार्क विशेष प्रयोजन वाहन द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व राज्य सरकार और भारत सरकार के पास सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में होगा। मास्टर डेवलपर न केवल औद्योगिक पार्क का विकास करेगा बल्कि उसे रियायत अवधि के दौरान इसका रख रखाव भी करना होगा। इस मास्टर डेवलपर का चयन राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित तय मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

राज्य सरकार के बहुमत स्वामित्व वाली स्पेशल पर्पस वेहिकल (एसपीवी) विकसित औद्योगिक स्थलों से पट्टे के किराये का हिस्सा प्राप्त करने का हकदार होगा और वह पीएम मित्र पार्क का विस्तार करके, कौशल विकास पहल और कामगारों के लिए अन्य कल्याणकारी उपायों को उपलब्ध कराके क्षेत्र में टैक्सटाइल उद्योग का विस्तार करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः युवा आत्मनिर्भर बनें, स्वयं का उद्यम स्थापित कर दूसरों को भी दें रोजगारः राज्यपाल पटेल

Sat Oct 23 , 2021
– सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल, कहा-विद्यार्थियों को आत्म-निर्भरता और संस्कार की शिक्षा दी जाना जरूरी भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को आत्म-निर्भरता और संस्कार की शिक्षा दें। ऐसी कार्य-संस्कृति बनाएँ, जिसमें नवाचार और अनुकूलन को मान्यता रहे। विश्वविद्यालय में अनुपालन और व्यवहारिक […]