- ऊंचा और चौड़ा होगा
- 25 फीट चौड़ा पुल अब 60 फीट होगा
इंदौर। हाथीपाला (Hathipala) से लोहा मंडी (Loha Mandi) को जोडऩे वाले वर्षों पुराने हाथीपाला पुल (Old Hathipala Bridge) को आने वाले दिनों में तोडक़र नया बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। 5 करोड़ के खर्च से बनाए जाने वाले पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो एक माह में पूरी कर ली जाएगी। यह पुल पहले से ऊंचा और चौड़ा बनाया जाएगा।
नगर निगम (Municipal council) के ब्रिज सेल द्वारा शहर के कई पुल-पुलियाओं के जीर्णोद्धार के साथ-साथ उन्हें नया बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
खातीपुरा (Khatipura) की रपट को तोडक़र जहां नया पुल बनाया जा रहा है, वहीं भानगढ़ (Bhangarh) और कुलकर्णी भट्टा (Kulkarni Bhatta) में पहले से ही पुल का निर्माण चल रहा है। भट्टे का पुल तीन से चार माह में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही हाथीपाला पुल का भी काम शुरू होगा। ब्रिज सेल के प्रभारी अनूप गोयल (Anoop Goyal) ने बताया कि हाथीपाला का पुल वर्तमान में 20 से 25 फीट चौड़ा ही है और उस पर जहां कई बार यातायात बाधित होता है, वहीं पुल काफी बरसों पुराना होने के कारण जर्जर भी हो चुका है।
वर्षाकाल में नाले का पानी पुल पर से गुजरने लगता है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। 80 वर्ष पुराने छोटे और कम ऊंचाई वाले इस पुल को तोडक़र अब नया बनाने के टेंडर जारी कर दिए हैं। इस पुल के निर्माण के लिए 5 करोड़ का बजट रखा गया है और एक माह में इसका काम शुरू करने की तैयारी है। पुराने पुल को ढहाकर अधिक ऊंचाई पर नए पुल का निर्माण होगा, ताकि बारिश के दौरान पुल डूबने का खतरा न रहे।
पूरे मध्य इलाके को जोड़ता है यह पुल
मध्य क्षेत्र का यह पुल हाथीपाला से लोहा मंडी, जवाहर मार्ग (Jawahar Marg), रानीपुरा (Ranipura), दौलतगंज (Daulatganj) को जोडऩे वाला महत्वपूर्ण पुल है, लेकिन कम चौड़ाई के कारण यहां अकसर यातायात अवरुद्ध रहता है। वहीं बारिश में आवागमन बंद हो जाता है।
