इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 20 स्थानों पर लगेंगे प्रदूषण मापने के लिए सेंसर


– स्मार्ट सिटी की हवा को प्रदूषणमुक्त करने की पहल
– हर मौसम में देंगे 15-15 मिनट अपडेट
– इंदौर स्कूल आफ सोशल वर्क में क्लीन एयर गाइड की ट्रेनिंग आज
इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया।
प्रगति के रथ पर इंदौर हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा है। देश में लगातार चार बार स्मार्ट सिटी में नंबर वन का खिताब पाने वाला इंदौर औद्योगिक विकास की नई-नई पहल में अग्रणी है। यहां रहने वालों को शुद्ध हवा-पानी मिले इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शहर के अलग-अलग 20 स्थानों पर लो कास्ट सेंसर लगाए जाएंगे, जिससे कि हवा प्रदूषण का पता लगाया जाएगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर की आबोहवा बेहतर रहे और लोगों को स्वस्थ माहौल मिल सके इसके लिए नया प्रयास इंदौर में किया जा रहा है। इंदौर शहर की पॉश कॉलोनियों, हैवी ट्रैफिक के क्षेत्रों से लगाकर स्लम बस्तियों तक में हवा का प्रदूषण मापने के लिए सेंसर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जगह का चिह्नांकन किया जा चुका है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था 20 स्थानीय लोगों को क्लीन एयर गाइड की ट्रेनिंग आज इंदौर स्कूल आफ सोशल वर्क में देने जा रही है। जहां भी यह सेंसर लगाए जाएंगे यह गाइड उनकी देखरेख करेंगे और हवा में प्रदूषण किस कारण फैल रहा है, वहां स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूकता के लिए भी निरंतर प्रयास करेंगे।
10 महीने तक लगातार होगी मॉनीटरिंग
15 जनवरी से यह सेंसर काम करना शुरू कर देंगे। इन सेंसरों को स्मार्ट सिटी कंट्रोल बोर्ड से कनेक्ट किया जाएगा। इसके साथ में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के स्क्रीन पर भी शहरवासी उनकी हलचल देख सकेंगे। हवा में प्रदूषण और धूल के कण मापने के दोनों टाइम इस मशीन में इनबिल्ट रहेंगे, जो ठंड, बरसात, गर्मी हर मौसम में 24 घंटे एक्टिव होंगे। उनका डाटा हर 15-15 मिनट को अपडेट भी होता रहेगा। 10 महीनों की स्टडी के बाद हवा के स्तर को देखा जाएगा और इस बीच प्रदूषण कैसे कम किया जाए, लोगों को किस प्रकार जागरूक किया जाए यह कार्यक्रम भी निरंतर जारी रहेगा।
यह देंगे ट्रेनिंग
इंदौर स्कूल आफ सोशल वर्क में 8 जनवरी को 20 क्लीन एयर गाइड की ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ होगा। स्कूल के डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. दिलीप वाघेला वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रयोगशाला प्रभारी इंदौर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं अन्य होंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इंदौर जैसे स्मार्ट सिटी शहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने और हवा को शुद्ध बनाने में यह कदम कारगर साबित होगा।
यहां लगेंगे सेंसर
हवा में प्रदूषण रोकने के लिए इंदौर शहर में पहली बार लो कास्ट सेंसर (एलसीएस) लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 56 दुकान, पलासिया, पीपल्याहाना चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड, रेती मंडी चौराहा राजेंद्र नगर, इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी, ओल्ड पलासिया अमर टेकरी, रीगल, राजबाड़ा, पोलोग्राउंड आदि 20 प्रमुख स्थानों पर सेंसर लगाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

जिस गरीब महिला के घर मुख्यमंत्री ने खाना खाया वो 19 बीघा जमीन की मालकिन निकली

Fri Jan 8 , 2021
कांग्रेस ने लगाया आरोप… अवैध कॉलोनी में बताई भाजपा नेता की लिप्तता इन्दौर। मुख्यमंत्री को अंधेरे में रख जिस सब्जी बेचने वाली गरीब महिला के घर पर भोजन करवाया, वह साढ़े 19 बीघा जमीन की मालिक बताई जा रही है। ग्रीन बेल्ट की उसकी जमीन का कुछ समय पूर्व ही सौदा एक कालोनाइजर से 1 […]