मनोरंजन

शाहिद कपूर को आया गुस्सा, डर गए आसपास के लोग, वीडियो हुआ वायरल


डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है। यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना है। इस बीच शाहिद कपूर का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह एक फनी वीडियो जो खासतौर पर रील्स के लिए बनाया गया है। वीडियो में शाहिद कॉफी के लिए चीखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद तेज आवाज में लोगों से काफी पीने के लिए पूछ रहे हैं। इस दौरान उनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग डर जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

शाहिद के फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में वह काफी मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में शाहिद ने लिखा, ‘क्या और कोई कॉफी चाहता है?’ शाहिद के वीडियो पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘तब कॉफी विद करण शो में जाओ।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘केवल आपके साथ कॉफी पीऊंगा’ और एक ने कहा, ‘यह बहुत मजाकिया है’।


शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी में एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साउथ की रीमेक है। फिल्म में उनके अलावा मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। शाहिद के फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। यह फिल्म पिछले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ाना पड़ा।

गौरतलब है कि अपने एक्टिंग करियर में शाहिद ने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2003 में उन्होंने इश्क विश्क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए। हालांकि एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। इसके बावजूद शाहिद ने हार नहीं मानी और फिल्म कबीर सिंह से दमदार वापसी की।

Share:

Next Post

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया, हालात खराब, भारत करेगा मदद

Fri Apr 1 , 2022
कोलंबो। इस समय श्रीलंका आर्थिक संकट (Sri Lanka economic crisis) का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा की कमी के कारण श्रीलंका को भारी आर्थिक संकट (Sri Lanka economic crisis) के साथ ऊर्जा संकट का भी कष्ट सहना पड़ रहा है। वहां महंगाई जानलेवा (Inflation Deadly) हो गयी है और विदेशी कर्ज का बोझ सरकार […]