मनोरंजन

Shahrukh Khan ने 1997 में देखा था ‘मन्नत’ को खरीदने का ख्वाब, जानिए आज कितनी है कीमत

नई दिल्ली। मौका ईद का हो या फिर किंग खान के बर्थडे का, मन्नत के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बंगला मुंबई में एक लैंडमार्क है। मुंबई घूमने आने वालों की विजिटिंग लिस्ट में एक नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) का भी होता है. लोग देखना चाहते हैं कि आखिर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहां रहते हैं?

क्या है ‘मन्नत’ की पूरी कहानी?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने किस तरह इस घर को खरीदा था? क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस घर की पूरी कहानी क्या है? आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बर्थडे पर हम आपको यही किस्सा सुनाने जा रहे हैं। साल 1997 में फिल्म ‘यस बॉस’ (Yes Boss) की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहली बार इस बंगले को देखा था। पहली ही नजर में उनका दिल इस आलीशान घर पर आ गया था।


गुजराती बिजनेसमैन से खरीदा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक ख्वाब पाला, इस घर को खरीदने का ख्वाब. उन्होंने तय किया कि वह एक रोज इस बंगले को जरूर खरीदेंगे. उस वक्त मन्नत में गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबास रहते थे। तब मन्नत (Mannat) का नाम विला विएना (Villa Vienna) हुआ करता था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ये ख्वाब पूरा हुआ साल 2001 में, जब उन्होंने Bai Khorshed Bhanu Sanjana Trust से ये बंगला खरीदा।

आज कितनी है ‘मन्नत’ की कीमत?
प्रॉपर्टी वेबसाइट हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक उस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस बंगले के लिए 13.32 करोड़ रुपये चुकाए थे। शाहरुख खान द्वारा इस घर को खरीदे जाने के बाद भी 4 साल तक ये घर Villa Vienna ही रहा, लेकिन फिर SRK ने इस घर का नाम बदल दिया और आज 21 साल बाद इस घर की कीमत 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है।

Share:

Next Post

भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं, यहां जाना सबके बस की बात नहीं

Tue Nov 2 , 2021
नई दिल्ली। देश में ऐसे कई धार्मिक स्थल (Many such religious places in the country) हैं, जहां की यात्रा सबसे कठिन (Toughest Religious Tours In India) मानी जाती है. इन जगहों पर जाना भी मुश्किल है और कुछ खास परिस्थितियों में लोगों को यहां जाने की इजाजत भी नहीं मिलती. हालांकि इन कठिनाइयों के बावजूद […]