बड़ी खबर

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले शरद पवार, जानें इस मुलाकात के मायने

नई दिल्ली: इंडिया’ गठबंधन (‘India’ alliance) के दो अहम घटक दलों के नेताओं (leaders) को एक बार फिर साथ में देखा गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की.

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए एनसीपी प्रमुख ने कांग्रेस के दो बड़े दिग्गजों मल्लिकाजुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की.


इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश की जनता की आवाज और बुलंद करने के लिए आज राहुल गांधी जी के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जी से भेंट हुई. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.”

आखिरी बार शरद पवार की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, जल्द दी विपक्ष गठबंधन की एक और बैठक होने की संभावना है.

Share:

Next Post

केन्या रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आया, एक साथ पैरालाइज हुईं स्कूल की 95 लड़कियां

Fri Oct 6 , 2023
केन्या: अफ्रीकी देश केन्या (kenya) के एक स्कूल (School) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 95 छात्राओं (95 girl students) के पैरों को अचानक लकवा (Paralyze) मार गया, जिसके कारण छात्राएं लंगड़ा कर चलने पर मजबूर हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना काउंटी के सेंट थेरेसा एरेगी गर्ल्स हाई स्कूल की […]