देश

शिवसेना सांसद संजय राउत ने माफी मांगने से फिर किया इंकार

  • सुशांत के पिता की दूसरी शादी मामला
  • कहा मेरे पास ऐसे हजारों नोटिस रोज आते हैं, मीडिया पर भी भड़के

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में अब शिवसेना ने निचले स्तर की राजनीति शुरू कर दी है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं मुंबई से प्रकाशित शिवसेना के मुखपत्र सामना के प्रभारी संपादक संजय राउत द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह राजपूत की दूसरी शादी करने को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर सुशांत के चचेरे भाई नीरज बबलू ने उन्हें वकील के जरिए माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भेजा है। नीरज बबलू ने संजय राउत को भेजे गए लीगल नोटिस में 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने का भी अल्टीमेटम दिया गया है। नीरज बबलू के इस नोटिस को लेकर जब मीडिया ने शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछा तो पहले तो मीडिया पर ही भड़क गए , वही संजय राउत ने एक बार फिर बड़बोला पन दिखाते हुए कहा कि मेरे पास ऐसे हजारों नोटिस रोज आते हैं। मैंने अभी इस नोटिस को नहीं देखा है। मुझे इसके बारे में कुछ पता भी नहीं है । जब देखेंगे तब बताएंगे। संजय राउत ने नीरज बबलू के लीगल नोटिस भेजे जाने के बावजूद सुशांत के पिता से दूसरी शादी करने के मामले को लेकर एक बार फिर माफी मांगने से साफ इनकार भी कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा है तथ्यों के आधार पर कहा है और मुझे जो जानकारी मिली है उसी आधार पर मैंने अखबार में भी लिखा है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड को लेकर जहां महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या करार देने पर तुली हुई है । जांच में लीपापोती भी कर रही है, जिस कारण सुशांत के पिता केके सिंह ने थक हार कर बिहार के पटना में एफ आई आर दर्ज करवा दी थी। जिस कारण बिहार पुलिस जांच करने के लिए मुंबई भी गई थी, जहां बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस ने दुर्व्यवहार भी किया और केस से जुड़े कोई दस्तावेज भी बिहार पुलिस को नहीं दिए। जिसके कारण देश के 2 राज्यों महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच तनातनी अब भी जारी है । वहीं दूसरी तरफ बिहार कैडर के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को मुंबई पहुंचते ही आधी रात कोरोनावायरस का ठप्पा लगाकर क्वॉरेंटाइन के नाम पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। जिसको लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच भी तनातनी जारी है। फिलहाल इस मामले में सीबीआई और ईडी की एंट्री के बाद मामला अभी अदालत में है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच एवं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की बिहार से केस मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर गुरुवार को फैसला सुनाएगा ।

Share:

Next Post

दो दिन में सुशांत 4.30 करोड़ की एफडी तोड़ी गई, ईडी की जांच में हुआ खुलासा

Wed Aug 12 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई और ई़डी की जांच जारी है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से ईडी की पूछताछ में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि सुशांत के अकाउंट से दो दिन के […]