बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

प्रियंका गांधी के आरोपों के बीच शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया, जानें- कमीशन के मुद्दे पर क्या कहा?

भोपाल: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा मध्य प्रदेश में कमीशनखोरी के आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एमपी में जो कुछ होता है पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होता है. सीएम की यह प्रतिक्रिया, ऐसे समय में आई है जब प्रियंका गांधी, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संदर्भ में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई थी कि एक फर्जी पत्र वायरल किया गया है, जिसमें 50% कमीशन का उल्लेख किया गया है. कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस लेटर को वायरल कर दिया है. इसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमल नाथ और अरुण यादव समेत ज्ञानेंद्र अवस्थी पर भी मामला दर्ज किया गया है.


50% कमीशन लिया जा रहा – पीसी शर्मा
उधर, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है, “यह सच है कि 50% कमीशन लिया जा रहा है. अगर आप सच बोलेंगे तो एफआईआर दर्ज की जाएगी. आप सरकार में हैं लेकिन हम नहीं डरेंगे…”

वहीं भोपाल बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने इस मामले पर कहा कि , ‘जो पत्र वायरल हो रहा था, उसमें जिस व्यक्ति (ज्ञानेंद्र अवस्थी) का नाम है, उसकी कोई पहचान नहीं है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस फर्जी पत्र को साझा किया.”

दूसरी ओर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा , “राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में हर कोई जानता है…वे (बीजेपी) उस पार्टी के उन नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उन्हें एफआईआर करने दीजिए, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और राज्य की जनता भ्रष्ट लोगों को राज्य से बाहर कर देगी.”

Share:

Next Post

जेल में रहने के बावजूद भी खत्म नहीं हो सकता इमरान खान राजनीतिक करियर, समर्थकों ने कही ये बातें

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को जेल की सजा सुनाए जाने और कम से कम पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिहाज से अयोग्य घोषित किया गया है. खान के विरोधियों का दावा है कि एक बड़ा सवाल मंडरा रहा है कि क्या इमरान […]