खेल

BCCI को झटका, डे-नाइट टेस्ट के लिए इस्तेमाल पिच को ICC ने बताया औसत से भी नीचे


दुबई। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर श्रीलंकाई टीम का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झटका दिया है।

काउंसिल ने कहा कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने डे-नाइट टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई बेंगलुरु की पिच को औसत से भी नीचे बताया है। इससे बेंगलुरु की पिच को आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनीटरिंग प्रोसेस के तहत एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है।

आईसीसी ने श्रीनाथ के हवाले से कहा- पहले दिन ही पिच से काफी टर्न मिल रही थी। हालांकि, जैसे-जैसे सेशन आगे बढ़ता गया, पिच में सुधार भी हुआ। मेरे विचार से इस मैच में बल्ले और गेंद के बीच कोई मुकाबला नहीं था। यह रिपोर्ट बीसीसीआई को भी भेजा गया है।


भारत ने दूसरा टेस्ट 238 रन से जीता था। रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने मैच को तीन दिन में ही खत्म कर दिया था। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु टेस्ट के स्टार रहे थे। अश्विन ने मैच में चार विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे।

वहीं, श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने न बेहतरीन पारी खेली थी और टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया था। भारत ने श्रीलंकाई टीम को 447 रन का लक्ष्य दिया था और 208 रन पर समेट दिया था। मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने पारी और 222 रन से जीता था।

Share:

Next Post

पंजाब : हरभजन सिंह, राघव चड्ढा और संदीप पाठक जाएंगे राज्यसभा

Mon Mar 21 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) से राज्यसभा (Rajysabha) की पांच सीटों के लिए नामांकन (Nomination) का सोमवार को अंतिम दिन है। इन सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक के नाम घोषित किए गए हैं। वहीं उम्मीदवाीरों में शामिल एक नाम ने सभी को चौंका […]