क्राइम देश

श्रद्धा हत्याकांड मामला, जल्द आ सकती है CFSL-FSL की रिपोर्ट

नई दिल्‍ली। जैसे-जैसे श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले (shraddha walkar murder case) की जांच आगे बढ़ रही है, रोज ही नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस सनसनीखेज हत्याकांड मामले में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है, हालांकि श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब (accused Aftab) इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और पुलिस इस हत्याकांड की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है।
आपको बता दें कि गत दिवस यानि शुक्रवार को आफ़ताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फिर से भेज दिया गया।



दूसरी ओर दिल्‍ली पुलिस को CFSL और FSL की रिपोर्ट आने का इंतजार है माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट भी जल्द आ सकती है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद इस केस को कोर्ट में मजबूती के साथ पेश किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।
विदित हो कि आफताब के नार्को टेस्ट के दौरान एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, एफएसएल के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, एक ओटी अटेंडेंट, और एफएसएल के 2 फोटो एक्सपर्ट्स मौजूद रहे। इससे पहले, पांच बार रोहिणी के एफएसएल ऑफिस में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है।

नार्को टेस्ट श्रद्धा हत्याकांड में खुलासे के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। नार्को टेस्ट के लिए कई तरीके की दवाई और इंजेक्शन दिए जाते हैं, जिसमें आरोपी को किसी तरीके की दिक्कत न हो। इसलिए हॉस्पिटल के अंदर ही उसको दो घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद वापस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया।

Share:

Next Post

सुखविंदर सिंह सुक्खू कल शपथ लेंगे हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री पद की

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) कल (Tomorrow) मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगे (Will Take Oath) । कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में डिप्टी सीएम के तौर […]