इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर की श्रुति नागर ने किया सीएस एग्जाम में टॉप, तीन अन्य विद्यार्थियों ने भी पाई टॉप 20 में जगह

इंदौर। इंदौर शहरवासी विभिन्न क्षेत्रों और देशभर में अपना परचम लहराकर नंबर वन (number one) का मुकाम हासिल कर रहे हैं। एक बार फिर इंदौर की बेटी ने शहर का नाम रोशन करते हुए देशभर में नंबर वन खिताब हासिल किया है। श्रुति नागर (Shruti Nagar) ने कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल एग्जाम (company secretary professional exam) दिसंबर 2021 में पूरे देश में टॉप किया है। इंदौर से करीब चार हजार विद्यार्थियों (four thousand students) ने यह परीक्षा दी थी। जिसमे से तीन अन्य विद्यार्थियों ने भी टॉप 20 में जगह बनाई है।

आपको बता दे की कंपनी सेक्रेटरी की मुख्य परीक्षा (company secretary main exam) दिसंबर 2021 में हुई थी। इसमें देशभर से लाखों परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के अलावा कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव की परीक्षा भी हुई थी। प्रोफेशनल परीक्षा (professional exam) में श्रुति देशभर में अव्वल रही है। इसके अलावा आकंक्षा गुप्ता (Akanksha Gupta) ने चौथा स्थान पाया। प्रियम गोयल (Priyam Goyal) 12वें स्थान पर रहे जबकि प्रिंसी त्रिवेदी (Prince Trivedi) ने 20वां स्थान हासिल किया। सीएस इंदौर शाखा (CS Indore Branch) के प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Administrative Officer Praveen Gupta) के अनुसार सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा में ओल्ड और न्यू सिलेबस हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।


दिसंबर में देशभर के 140 सेंटर से परीक्षा हुई थी। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को 24 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आईसीएसआई ने जून 2022 में होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जून माह के पहले सप्ताह में परीक्षा हो सकती है। मार्च में आवेदन किया जा सकेगा। अंतिम तारीख 9 अप्रैल है। पहला स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति नागर बीकॉम (B.Com) की छात्रा है। वह हाई लिंक सिटी में रहती है। कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही सीएस की तैयारी कर रहीं थीं। श्रुति ने कहा कि दिसंबर की परीक्षा के लिए तीन महीने सेल्फ स्टडी की है। इस दौरान टेस्ट सीरिज (test series) को हल किया और प्रत्येक विषयों की बराबर तैयारियां की।

श्रुति रोज आठ से दस घंटे पढ़ाई करतीं थीं। विषय में दिक्कत आने पर शिक्षकों की सहायता लेती थी। श्रुति के अनुसार शुरू से ही लक्ष्य बना लिया था कि टॉप करूंगी। इसी के चलते विशेष रणनीति बनाकर तैयारी की। बड़े भाई यश नागर भी सीए हैं। उनका बहुत सहयोग मिला। परिवार ने भी पूरा सहयोग दिया। नौ विषयों की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की। सभी को अध्याय के अनुसार बांटा और सबके लिए समय निकाला। तीन से चार बार रीविजन किया। श्रुति ने बताया कि पिता हेमंत नागर कंपनी में मैनेजर है। मम्मी रत्ना नागर कॉलेज में प्रोफेसर है।

Share:

Next Post

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, भारत से लगाई ये गुहार

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine Zelensky) ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। युद्ध की स्थिति के बीच जेलेंस्की ने भारत से मदद की अपील की है। उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी धरती पर एक लाख से अधिक आक्रमणकारी (invader) ने घुसपैठ कर रखा है। उन्होंने बातचीत […]