इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शुक्ला और चड्ढा भी पहुंचे निचली बस्तियों में, बांटे भोजन के पैकेट

इंदौर (Indore)। शहर में लगातार हो रही अनवरत बरसात से शहर में बाढ़ से हालत उत्पन्न हो गए। इसको लेकर कल विधायक संजय शुक्ला अपने साथियों सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के साथ जल जमाव से प्रभावित निचली बस्तियों में पहुंचे, जहां उन्होंने निगम अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जल निकासी के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा, वहीं प्रभावित निचली बस्तियों में कांग्रेसियों ने भोजन के पैकेट भी वितरित किए।

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी घरों में घुस गया और पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालत बनने पर कल विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा पार्षद रफीक खान के साथ प्रभावित बस्तियों में पहुंचे। चंदन नगर, हिना पैलेस, नंदन नगर, गंगा बगीची क्षेत्र, गंगा नगर मेनरोड सहित कई बस्तियों का दौरा किया, जहां घरों में पानी भरा गया है। लोगों को छतों पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा, वहीं विधानसभा 4 के वार्ड 67, 85 में बिगड़े हालातों को लेकर सुरजीतसिंह चड्ढा अक्षय बम के साथ पहुंचे और भोजन के पैकेट वितरित किए। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल, गिरीश जोशी ने बताया कि शहर कांग्रेस ने अपने सभी मंडलम और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतत नजर बनाए रखे और जहां भी मदद की जरूर लगे, तुरंत फोन लगाएं।


आज भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को भोजन पैकेट बांटेगी कांग्रेस
कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल अग्निहोत्री गोलू द्वारा आज दोपहर 12 बजे से 85 वार्ड के मंडलम अध्यक्षों को उनके वार्ड की आवश्यकता अनुसार भोजन के पैकेड वितरित किए जाएंगे। इस दौरान लगभग 15000 फूड पैकेट की व्यवस्था रहेगी और आवश्यकता को देखते हुए संख्या में वृद्धि कर दी जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अमीनुल खान सुरी और संजय बाकलीवाल के अनुसार वर्तमान में उन्होंने भोजन के करीब 15 हजार पैकेट तैयार करवाए है, अगर आवश्यकता ओर लगती है तो भोजन के पैकेटों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

Share:

Next Post

शहर से लेकर गांवों तक बिजली गुल

Sun Sep 17 , 2023
सात से ज्यादा ट्रांसफार्मर के नीचे पानी भरा, सप्लाई बंद इन्दौर। वर्षा के साथ ही आंधी के चलते कई पेड़ बिजली लाइनों (Electricity lines) पर आ गिरे और शहर से लेकर गांवों तक के इलाकों में बिजली गुल हो गई। शहर में 100 से ज्यादा कॉलोनी में अलग-अलग समय अंधेरा रहा। बिजली के ग्रिड (electrical […]