देश

बिलासपुर में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, दो प्रवासी मजदूरों की मौत

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में हादसों का सबब थमता नजर नहीं आ रहा है. अब पुल की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ है और दो मजदूरों की मौत हुई है. घटना सूबे के बिलासपुर जिले में पेश आई है. बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण चल रहा था. इसकी शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई.

हादसे के बाद मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं. फिलहाल, पुलिस को मामले की सूचना मिली है. डीएसपी सदर बिलासपुर ने राजकुमार बताया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Share:

Next Post

राज्यसभा में हंगामा करने वाले नेताओं पर सरकार का जवाबी हमला, कहा- ऐसे आचरण पर सख्त कार्रवाई हो

Thu Aug 12 , 2021
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (central government) ने संसद (Parliament) में विपक्ष के व्यवहार को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए गुरुवार को मांग की कि ऐसे आचरण पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई सांसद इस तरह का व्यवहार ना करे। राज्यसभा में मंगलवार और बुधवार को विपक्ष की ओर […]