इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सिका स्कूल का छात्र लापता, पढ़ाई से ध्यान हटाकर एकांत में रहने लगा था

इंदौर। बनारस (Banaras) के नामी परिवार से संबंध रखने वाले सिका स्कूल ( Sika School) के एक छात्र (Student) का एकाएक पढ़ाई (Study)से मन हटा और एकांत में रहने लगा, फिर लापता हो गया। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में लगे हुए है।



लसूडिय़ा पुलिस ( Lasudia Police) ने बताया कि सिका स्कूल (School) में पढ़ाने वाले शिवप्रसाद उपाध्याय निवासी स्कीम नंबर 78 सेक्टर डी का 17 साल का बेटा कुश रविवार को लापता हो गया। पुलिस (Police) ने अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी। पिता शिवप्रसाद का कहना है कि बेटा सिका स्कूल में 12वीं का छात्र था। संगीत में उसे महारत हासिल थी। सिका स्कूल में वह म्यूजिक विनर रह चुका है। अन्य शहरों (City) में भी उसकी संगीत की काबिलियत को सराहना मिली थी। आकाशवाणी का भी वह बाल कलाकर था। बीते कुछ माह से उसने पढ़ाई और संगीत से ध्यान हटा दिया और एकांत में रहते हुए सत्संग की बातें करने लगा। फिर वह लापता हो गया। शिवप्रसाद का परिवार बनारस का रहने वाला है। वहां संगीत में परिवार का खासा नाम है।

Share:

Next Post

गणेश विसर्जन के दौरान कुंए में गिरे एक परिवार के 3 युवकों में से 1 की मौत

Tue Sep 21 , 2021
बैतूल। गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान झांकी देखने के लिए कुंए की मुंडेर (well mount) पर बैठे तीन युवक अचानक कुंए में गिर गए थे। इस दौरान दो युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन तीसरे युवक की डूबने से मौत (death by drowning) हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक का शव बाहर […]