इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सूरत, बड़वानी और इंदौर के सिकलीगर कर रहे हैं देशभर में चोरियां

ताला-चाबी बनाने के बहाने करते हैं रैकी, कार से जाते हैं वारदातों को अंजाम देने

इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने दो सिकलीगरों को पकड़ा है। उन्होंने कई राज्यों में एक करोड़ से अधिक की चोरियां करना कबूल किया है। बताते हैं कि इनका एक गिरोह है, जिसमें सूरत, इंदौर और बड़वानी के सिकलीगर हैं, जो कार से जाते हैं और फिर ताला-चाबी बनाने के बहाने रैकी कर वारदात को अंजाम देते हैं।


द्वारकापुरी पुलिस ने कल आकाश नगर के सिकलीगर कुंदन और भोंडी उर्फ रघुवीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक की चोरियां करना कबूल किया है। बताते हैं कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उनकी कई राज्यों की पुलिस को तलाश है। इन लोगों के चार-पांच गिरोह हैं, जिनमें सूरत, इंदौर और बड़वानी के सिकलीगर शामिल हैं। इनकी संख्या 40 से अधिक है। इनमें से कई की दिल्ली पुलिस को चोरी के मामले में तलाश है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ये लोग कार से चोरियां करने के लिए जाते हैं। दिल्ली उनके निशाने पर रहती है। यूं तो पुरे देश में ये लोग बड़ी चोरियां करते हैं। दिल्ली में किसी होटल या लॉज में रुकते हैं और फिर ताला-चाबी बनाने के बहाने शहर में घूमते हैं। बड़े बंगले जहां गाडिय़ां खड़ी हों, उनको टारगेट करते हैं। इसके बाद तीन-चार वारदात कर कार से वापस लौट जाते हैं। दिल्ली पुलिस को कई मामलों में इनके फुटेज मिले हैं और कई लोगों की तलाश में वहां की पुलिस इन तीनों स्थानों पर छापे मार चुकी है। पहले पंजाब में भी ये चोरियां करने जाते थे, लेकिन वहां एक की हत्या होने के बाद इन लोगों ने दिल्ली को पिछले कुछ सालों से टारगेट कर रखा है।

Share:

Next Post

3 नंबर में एक और ‘गोलू शुक्ला’ खड़ा हो गया था, नाम वापसी हो गई

Thu Nov 2 , 2023
एक जैसे नाम को लेकर बना दिया था माहौल, भाजपा ने बिठाया इंदौर। तीन नंबर विधानसभा में गोलू शुक्ला (Golu Shukla) ने नाम वापसी कर ली… नहीं-नहीं, ये भाजपा के प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला नहीं हंै, बल्कि द्वारकापुरी निवासी पंकज गोलू शुक्ला हैं, जिन्होंने तीन नंबर से अपना नामांकन भर दिया था। कल उन्होंने अपना […]