इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा, घूमने आ सकेंगे लोग

  • हम भी कह सकेंगे…कभी तो आओ मध्यप्रदेश
  • प्रदेश में ईको टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, वाटर स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियां बढ़ेंगी चंदेरी के सिंघपुर महल और श्योपुर फोर्ट में हेरिटेज होटल का प्रस्ताव

इन्दौर (Indore)। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड अपनी विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। अब इसी कड़ी में पर्यटन बोर्ड ने प्रदेश में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए निविदाएं बुलवाई हैं।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने ये निविदाएं डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओपरेट एंड ट्रांसफर) आधार पर बुलवाई है। निविदा में दर्शाए गए जिलों की तहसीलों में स्थित विभाग की इन भूमि पर निविदा के आधार पर प्रस्तावित परियोजना पर काम करना होगा, जिसकी निवेश राशि 50 लाख से 100 करोड़ (न्यूनतम) प्रस्तावित की गई है। इन जगहों पर रिसोर्ट, वाटर पार्क, डीलक्स होटल, वाटर टूरिज्म एक्टिविटी, मिनी रिसोर्ट, वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट, स्टैंडर्ड होटल, वेलनेस सेंटर, एडवेंटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, ईको टूरिज्म एक्टिविटी, गोल्फ कोर्स के साथ ही पर्यटन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को निर्माण के बाद करवाना होगा। बोर्ड इसे अपनी शर्तों के साथ संचालन करने के लिए लीज पर देगा।


34 स्थानों के लिए निविदा
विभाग ने इन सभी गतिविधियों के लिए बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, शाजापुर, अशोकनगर, शहडोल, सीधी, धार, सीहोर, खंडवा, मंदसौर, विदिशा, शिवपुरी, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर की तहसीलों के विभिन्न स्थानों के लिए निविदा बुलवाई हैं। छतरपुर तहसील के राजनगर में विभाग ने गोल्फ कोर्स का प्रस्ताव दिया है, जिसकी न्यूतमन राशि विभाग ने 100 करोड़ तय की है।

दो प्रॉपर्टी में हेरिटेज होटल के लिए बुलवाईं निविदाएं
पर्यटन बोर्ड ने प्रदेश के दो जिलो के किले और महल के लिए भी निविदा बुलवाईं, जहां विभाग हेरिटेज होटल का संचालन करवा चाहता है। ये दो स्थान अशोकनगर और श्योपुर हैं। अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित सिंघपुर महल और श्योपुर के श्योपुर फोर्ट के लिए न्यूनतम राशि 10 करोड़ रखकर हेरिटेज होटल संचालन की परियोजना प्रस्तावित की गई है।

Share:

Next Post

रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 5-6 के निकट चन्द्रयान- 3 की प्रतिकृति | Platform no. at the railway station. Replica of Chandrayaan-3 near 5-6

Sun Oct 8 , 2023